ETV Bharat / state

जल्दबाजी में युवक सीढ़ियों से फिसला, तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम परिजन ले गए शव - युवक की सीढ़ियों में फिसलने से मौत

चित्तौड़गढ़ के बस्सी में सोमवार को एक युवक की सीढ़ियों में फिसलने से मौत हो गई. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव ले लिया.

Youth died due to felling down from stairs in Chittorgarh
जल्दबाजी में युवक सीढ़ियों से फिसला, तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम परिजन ले गए शव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 12:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी में सोमवार सुबह एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. नमाज पढ़ने की जल्दबाजी में वह घर में सीढ़ियों से फिसल गया. जिला चिकित्सालय लाने के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. बाद में परिजन रिपोर्ट देकर बिना पोस्टमार्टम शव घर ले गए.

पुलिस के अनुसार वार्ड 10 में रहने वाले 21 वर्षीय गुलाम मोईनुद्दीन पुत्र मोहम्मद सलीम कुरैशी ने सुबह नमाज के लिए अपने पिता को उठाया. पिता तैयार होकर मस्जिद चले गए. गुलाम भी मस्जिद जाने की तैयारी में था कि उसने घड़ी में देखा, तो टाइम ओवर हो चुका था. ऐसे में जाने की जल्दबाजी में सीढ़ियों से फिसल गया और फर्श पर औंधे मुंह जा गिरा. यह देखकर उसकी मां चिल्लाई, तो आवाज सुनकर चाचा मुख्तार कुरैशी पहुंचे. जहां गुलाम को अचेत हालत में देखकर एंबुलेंस लेकर आए और परिजनों के साथ उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए. लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: जोधपुर MDM अस्पताल में सीढ़ियों से गिरकर मरीज की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेते हुए मुर्दाघर में रखवा दिया. सूचना पर बस्सी पुलिस थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट पेश की जिसमें पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही. उनकी रिपोर्ट के आधार पर बिना पोस्टमार्टम कराए शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि मृतक कुछ समय पहले तक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार आया था.

चित्तौड़गढ़. बस्सी में सोमवार सुबह एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. नमाज पढ़ने की जल्दबाजी में वह घर में सीढ़ियों से फिसल गया. जिला चिकित्सालय लाने के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. बाद में परिजन रिपोर्ट देकर बिना पोस्टमार्टम शव घर ले गए.

पुलिस के अनुसार वार्ड 10 में रहने वाले 21 वर्षीय गुलाम मोईनुद्दीन पुत्र मोहम्मद सलीम कुरैशी ने सुबह नमाज के लिए अपने पिता को उठाया. पिता तैयार होकर मस्जिद चले गए. गुलाम भी मस्जिद जाने की तैयारी में था कि उसने घड़ी में देखा, तो टाइम ओवर हो चुका था. ऐसे में जाने की जल्दबाजी में सीढ़ियों से फिसल गया और फर्श पर औंधे मुंह जा गिरा. यह देखकर उसकी मां चिल्लाई, तो आवाज सुनकर चाचा मुख्तार कुरैशी पहुंचे. जहां गुलाम को अचेत हालत में देखकर एंबुलेंस लेकर आए और परिजनों के साथ उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए. लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: जोधपुर MDM अस्पताल में सीढ़ियों से गिरकर मरीज की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेते हुए मुर्दाघर में रखवा दिया. सूचना पर बस्सी पुलिस थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट पेश की जिसमें पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही. उनकी रिपोर्ट के आधार पर बिना पोस्टमार्टम कराए शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि मृतक कुछ समय पहले तक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.