चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा सदर थाना इलाके में तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद विवाद हो गया है. लोगों ने पुलिस पर गुमशुदगी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया और रास्ता रोकने का भी प्रयास किया. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों से समझाइश की है. हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप (Chittorgarh missing youth found dead) दिया.
राजस्व ग्राम भेमली निवासी समरथ पुत्र भागीरथ मीणा पिछले 24 नवंबर से अपने घर से लापता था. इसे लेकर परिजन सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने भी गए थे लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. बाद में सदर थाना पुलिस पर दबाव पड़ने पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जब जांच शुरू की गई तो लापता युवक का शव रविवार को बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम विश्नोई, सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर आदि मौके पर पहुंचे और मौका देखा. शव को निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. लापता युवक का शव मिलने की जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. बड़ी संख्या में लोग निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में एकत्रित हो गए और जम कर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें. Road Accident In Chittorgarh: गेहूं पिसवाने जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार जीप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
वहीं परिजनों ने शव लेने और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि उनके साथ पुलिस ने सहयोग नहीं किया. साथ ही समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे यह घटना घटित हुई है. अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. परिजनों की ओर से नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस उप अधीक्षक लाभुराम विश्नोई रिपोर्ट लेने में कोई देरी के मामले में जानकारी नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं. फिलहाल निंबाहेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव रखा गया है और परिजनों से समझाइश की जा रही है. फिलहाल शव निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में ही रखा हुआ है.