ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 22 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ स्मैक लेकर जा रहा था. मामले को लेकर जोधपुर एनसीबी टीम की सूचना पर कार्रवाई की गई है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Kotwali Police Station,22 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार युवक
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कोतवाली थाना पुलिस ने एनसीबी जोधपुर की सूचना पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक बरामद बरामद की है. इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. बरामद की गई स्मैक के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में यह सफलता मिली है. एनसीबी जोधपुर ने बुधवार को मादक पदार्थ तस्करी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी. एनसीबी जोधपुर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है.

आरोपी के पास से बरामद हुई 22 ग्राम स्मैक

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति स्मैक लेकर निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ आने वाली निजी बस में सवार था. कार्यवाहक थानाधिकारी सुभाष विश्नोई के नेतृत्व में इसे कोतवाली थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने डिटेन किया था. बाद में इसे थाने लाकर पूछताछ की और अनुसंधान किया. इसमें आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

पढ़ें- राजसमंद: हत्या के आरोप में आजीवन कारावास, 300 रुपए जुर्माना

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ के बजरंगगढ़ हाल कोलीवाड़ा मंदसौर निवासी नारू खान पुत्र अब्दुल रशीद शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से स्मैक के बारे में पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला कोतवाली थाना पुलिस ने एनसीबी जोधपुर की सूचना पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक बरामद बरामद की है. इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. बरामद की गई स्मैक के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में यह सफलता मिली है. एनसीबी जोधपुर ने बुधवार को मादक पदार्थ तस्करी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी. एनसीबी जोधपुर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है.

आरोपी के पास से बरामद हुई 22 ग्राम स्मैक

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति स्मैक लेकर निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ आने वाली निजी बस में सवार था. कार्यवाहक थानाधिकारी सुभाष विश्नोई के नेतृत्व में इसे कोतवाली थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने डिटेन किया था. बाद में इसे थाने लाकर पूछताछ की और अनुसंधान किया. इसमें आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

पढ़ें- राजसमंद: हत्या के आरोप में आजीवन कारावास, 300 रुपए जुर्माना

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ के बजरंगगढ़ हाल कोलीवाड़ा मंदसौर निवासी नारू खान पुत्र अब्दुल रशीद शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से स्मैक के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.