चित्तौड़गढ़. विजयपुर थाना क्षेत्र में आने वाले मायरा गांव में गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला है. युवक के सिर में गहरी चोट लगी हुई है. साथ ही पुलिस को शव से कुछ दूरी पर ही रक्त से सना पत्थर और एक चाकू पड़ा मिला है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है और घटना को लेकर आक्रोश जताया जा रहा है. विजयपुर थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है. हत्या के मामले में गहन अनुसंधान किया जा रहा है.
चित्तौड़गढ़ जिले में आवलहेड़ा चौराहा से अभयपुर चौराहे के मार्ग और मायरा का झोपड़ा गांव की सरहद में गुरुवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला. बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने इसकी हत्या कर दी थी. सुबह के समय दूध देने वालों ने मुख्य सड़क के किनारे ही पहाड़ी के यहां शव पड़ा देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी. विजयपुर थाना पुलिस को इसके बारे में बताया गया. इस पर विजयपुर थानाधिकारी दीपक बंजारा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. युवक की पहचान मायरा गांव निवासी रतन (23) पुत्र घीसा भील के रूप में हुई. इस दौरान उसके परिजन भी मौके पर आ गए.
यह भी पढ़ें. पाली: हेल्थ वर्कर्स को नहीं भा रहा कोरोना का टीका, 1,473 में से 468 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके से बनाई दूरी
बताया जा रहा है कि रतनलाल के हाथ बंधे हुए थे और इसके सिर में गंभीर चोट थी. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि इस युवक की हत्या की गई है लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या कहीं और की गई या मौके पर हत्या की गई. पुलिस ने उसके आस-पास के क्षेत्रों में छानबीन की है. कुछ दूरी पर रक्त से सना एक पत्थर भी मिला है और एक चाकू भी मिला है.
जानकारी मिली है कि रतनलाल भील ट्रैक्टर पर मजदूरी करता है और इसकी पारिवारिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है. रतन लाल विवाहित है. वहीं माता-पिता और एक भाई भी है. इधर, घटना को लेकर अभयपुर ग्राम पंचायत के अभयपुर, मायरा, नया मायरा सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं. घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद गंगरार पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है.
यह भी पढ़ें. अजमेर: जेब से एक लाख रुपये निकालकर चलती बस से कूद गया बदमाश
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया है. इसके बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से एमओबी और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है, जो साक्ष्य जुटा रही है. फिलहाल, युवक का शव मौके पर ही है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय बाद में शव को लाया जाएगा, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा.