कपासन (चित्तौड़गढ़). एक तरफ किसान अपने हक के लिए सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नित नए नवाचार कर खुद को मजबूत और उन्नत बना रहे हैं. मेवाड़ के एक युवा किसान विनोद जाट ने सर्दी के मौसम में यहां पथरीली जमीन पर सेब की खेती शुरू की थी. अब सेब की फसल तैयार हो गई है.
किसान का कहना है कि कुछ समय बाद ये सेब पूरी तरह तैयार हो जाएंगे और उपज फायदा देने लगेगी. युवा किसान के सेब बागान को देखने जिला कलेक्टर और कृषि वैज्ञानिक खेत पर पहुंचे और बगीचे का निरीक्षण किया.
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गांव सोनियाणा पहुंचकर युवा किसान विनोद जाट के एपल गार्डन का निरीक्षण किया. साथ ही अन्य किसानों को खेती में नवाचार करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अपने नाम का ब्रांड बाजार में उतारने के फायदे गिनाए.
किसान विनोद जाट काले गेहूं, काले चने, लाल मक्का, काले चावल, लाल चावल की खेती भी कर रहे हैं. जिला कलेक्टर मीणा ने किसान विनोद जाट के कार्यों की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया.