चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित बिरला हॉस्पीटल में गोद लिए वार्ड में सेवा कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गये. सांसद सीपी जोशी, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने सोमवार को इसका आरंभ किया. रविवार को ही वार्ड को गोद लेने के लिए पत्र सेवा समिति की ओर से जिला कलेक्टर को दिया था. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सेवा समिति की ओर से गोद लिए वार्ड में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आवश्यकतानुसार पल्स ऑक्सीमीटर, वेपोराइजर, फेस शील्ड आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई.
संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे चाय बिस्कुट, 8 बजे काढ़ा, नाश्ता 9 बजे और दोपहर का भोजन 11 बजे से 12 बजे के मध्य उपलब्ध करवाया जायेगा. इसी प्रकार दोपहर 2 बजे नींबू पानी, 4 बजे चाय, शाम 6.30 से 7.30 बजे शाम का भोजन और रात 9 बजे पौष्टिक हल्दी दूध उपलब्ध करवाया जायेगा. गोद लिए वार्ड में शुरू किए सेवा कार्य के अवसर पर सांसद जोशी, जिला कलेक्टर मीणा, एसपी भार्गव और पीएमओ दिनेश वैष्णव ने तृतीय एवं चतुर्थ तल पर दोनों वार्ड का निरीक्षण कर जायजा भी लिया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इस पहल की सराहना की.
गौरतलब है कि संस्थान के संरक्षक सांसद सीपी जोशी की पहल से यह कार्य संस्थान ने प्रारंभ किया है. प्रतापगढ़ के लिए भी संस्थान इस कार्य का प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रख चुका है. संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व में भी संस्थान ने मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया था. इसके अतिरिक्त संस्थान अभी कोरोना काल में निशुल्क मोबाइल लैबोरेट्री वैन प्रारंभ की है, जिससे जिले की लगभग 100 पंचायत मुख्यालय पर हजारों लोगों की जांच निशुल्क कर वहीं रिपोर्ट भी दी गई है. इससे पूर्व संस्थान पर्यावरण संवर्धन के लिए हरित अभियान के तहत ऐतिहासिक पौधारोपण भी कर चुका है.
यह भी पढ़ें- गुलाबी नगरी में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, SHO की भूमिका संदिग्ध
संस्थान की उपरोक्त पहल में सांसद जोशी का आग्रह स्वीकार कर एसआरएम ग्रुप ने वार्ड के संचालन के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेपोराईजर, पल्स ऑक्सीमीटर, फेस शील्ड आदि उपलब्ध करवाये है. इसी प्रकार अल्पाहार और भोजन के लिए श्री विद्या फाउंडेशन का सहयोग किया है. इस अवसर पर एसआरएम ग्रुप एमडी हिम्मतसिंह झाला, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश ईनाणी, संस्थान सदस्य शांतिलाल भराडिया, हर्षवर्धन सिंह रुद, रघु शर्मा, भंवर भट्ट आदि उपस्थित रहे.