चित्तौड़गढ़. शहर में बायपास मार्ग स्थित पुलिस लाइन में गत एक सप्ताह से चल रहे महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इसमें महिलाओं और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए कुशल प्रशिक्षकों की ओर से विभिन्न प्रकार के गुर सिखाए गए.
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चितौड़गढ़ पुलिस लाइन में सात दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू हुआ था. इसमें पुलिस की कुशल प्रशिक्षुओं की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न प्रकार के गुर सिखाए गए. लगातार सात दिन तक 150 युवतियां और महिलाएं शिविर के भाग लेने आ रही थी.
इस प्रशिक्षण के बाद महिलाओं और बालिकाओं में काफी उत्साह देखा गया और उन्हें आत्म बल मिला है. सात दिवसीय शिविर समापन के अवसर पर महिला उत्पीड़न सेल प्रभारी और डिप्टी शाहना खानम ने इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 150 महिलाओं और बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: पेनल्टी शूट आउट में हुआ फैसला, चित्तौड़ टीम बनी चैंपियन
इस अवसर पर महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल, पुलिस लाइन आरआई सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे. समापन के अवसर पर बालिकाओं ने आत्म सुरक्षा पर सीखे गुर का प्रदर्शन भी किया.