चित्तौड़गढ़. पुलिसकर्मी बताकर 3 बदमाश लिफ्ट के बहाने तीन महिलाओं से 51000 रुपए लूट ले गए. दिनदहाड़े इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला सदर थाना इलाके का है.
जिंक कॉलोनी निवासी अनामिका गेलड़ा के अनुसार गुजरात के आनंद से उनके घर आए रिश्तेदार दिलखुश हेड़ा पत्नी रमेश चंद्र, शारदा पत्नी पंकज हेड़ा और हेमलता पत्नी दिलीप हेड़ा के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात की. मंगलवार को तीनों महिलाएं अनामिका के साथ मार्बल देखने चंदेरिया गई. जिंक कॉलोनी में कुछ देर रुकने के बाद तीनों महिलाएं धमाना जाने के लिए कॉलोनी के गेट के बाहर बस का इंतजार कर रही थीं कि एक युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए भीलवाड़ा की बस का रूट पूछा.
कुछ देर बार एक कार में उसके दो साथी वहां पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को कपासन तक लिफ्ट देने की बात कही. हालांकि महिलाओं ने आनाकानी की, लेकिन उन दोनों ने खुद को पुलिस विभाग से बताते हुए उन्हें कार में बैठा लिया. कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने आगे पुलिस की चेकिंग होने की बात कहते हुए अपने पास जो भी नगदी हो, उसे एक लिफाफे में रखने को कहा.
एक महिला ने अपने 48 हजार रुपए और दूसरी ने 3 हजार रुपए निकाल कर दे दिए. बदमाशों ने कुछ दूर जाने के बाद आगे पुलिस चेकिंग होने की बात कहते हुए एक महिला को धक्का मारते हुए तीनों को कार से उतार दिया और भाग निकले. अनामिका ने बताया कि उनके कार में बैठने के दौरान ही उसे शक हो रहा था. इस कारण उसने कार का फोटो ले लिया, लेकिन वह भी फर्जी निकला, क्योंकि नंबर जयपुर के थे. धनेत कलां सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने सदर थाना पुलिस को भी सूचित किया. पीड़ित महिला दिलखुश हेड़ा ने की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.