कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की का आरोपी उसकी मां की रजामंदी से 5 साल तक देह शोषण करता रहा. इसका खुलासा पीड़िता ने खुद काउंसलिंग में बताया. इस मामले में आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार बालकल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश दशोरा ने नाबालिग की काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर रिपोर्ट में बताया कि नाबालिग के पिता का निधन हो जाने के बाद उसकी मां और आरोपी के बीच संबंध बने. लड़की की मां आरोपी के कहने पर ही सारे काम करती है. आरोपी के कहने पर उसकी मां ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी. नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ 5 साल तक दुष्कर्म किया. साथ ही अन्य लोगों से भी पैसे लेकर उसका शारिरिक शोषण करवाया. पीड़िता का कहना है कि उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में हैवानियतः विवाहिता को काम दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गए दो युवक, रास्ते में किया सामूहिक दुष्कर्म
बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग में नाबालिग ने यह भी बताया कि उसकी मां ने पैसे लेकर उसकी शादी कर दी. अब दूसरी बार पैसे लेकर शादी करवाना चाहती है. उसकी बहन 15 साल की है. आरोपी उसके साथ भी गलत काम करता है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाल कल्याण समिति चित्तौडगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.