ETV Bharat / state

13 साल से थी तलाश, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गुजरात के मोरबी से दबोचा

एक 'मजदूर' को ढूंढने के लिए पुलिस को भी मजदूर बनना पड़ा. जी हां, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जेल तोड़कर भागने के मामले में एक आरोपी को 13 बाद गुजरात के मोरबी से धर दबोचा. यहां जानिए पूरा मामला...

Chittorgarh Police Big Action
13 साल से फरार आरोपी को दबोचा
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:51 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने जिला जेल तोड़कर भागने के मामले में 13 साल से फरार आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने मजदूर बनकर आरोपी को ढूंढ निकाला और गुजरात के मोरबी से पकड़ लिया. जिला पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जेल से फरारी के बाद पुलिस से बचने के लिए वह गुजरात के मोरबी में मजदूरी कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में इनामी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिला विशेष टीम में पदस्थापित हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के प्रकरण में फरार इनामी अभियुक्त सलावटी मोहल्ला बेंगू निवासी असलम उर्फ राजू पुत्र बाबू खां पुलिस से बचने के लिए गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री में काम कर रहा है.

पढ़ें : सुरक्षा गार्डों के पलक झपकते ही जेल से फरार हुआ कैदी, CCTV वायर को बनाया 'हथियार'

सूचना विश्वसनीय होने के कारण हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसटी मोरबी पहुंची. मोरबी में फैक्ट्रियों की संख्या अधिक होने के कारण अभियुक्त को ढूंढने के लिए पुलिस टीम ने अलग-अलग फैक्ट्रियों में श्रमिकों के रूप में पहुंच तलाश की. पुलिस टीम को उक्त इनामी अभियुक्त एक मिनरल फैक्ट्री में काम करता मिला, जिसे पुलिस टीम ने डिटेन कर लिया. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह चित्तौड़गढ़ से दूर गुजरात में आकर फैक्ट्री में काम कर रहा था.

पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंची. जिला विशेष टीम ने अभियुक्त को अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ को सुपुर्द किया, जिस पर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बेंगू थाना पुलिस ने 2 अप्रैल 2004 को उक्त आरोपी को 52.250 किलोग्राम अफीम परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इस मामले में था फरार : 18 फरवरी 2010 को जिला कारागार से असलम उर्फ राजू पुत्र बाबू खां सहित 23 कैदी जेल तोड़कर फरार हो गये थे. उक्त प्रकरण पर कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 15 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो की मौत हो चुकी है. उक्त प्रकरण में असलम उर्फ राजू सहित 6 अभियुक्त फरार थे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से असलम उर्फ राजू पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने जिला जेल तोड़कर भागने के मामले में 13 साल से फरार आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने मजदूर बनकर आरोपी को ढूंढ निकाला और गुजरात के मोरबी से पकड़ लिया. जिला पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जेल से फरारी के बाद पुलिस से बचने के लिए वह गुजरात के मोरबी में मजदूरी कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में इनामी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिला विशेष टीम में पदस्थापित हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के प्रकरण में फरार इनामी अभियुक्त सलावटी मोहल्ला बेंगू निवासी असलम उर्फ राजू पुत्र बाबू खां पुलिस से बचने के लिए गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री में काम कर रहा है.

पढ़ें : सुरक्षा गार्डों के पलक झपकते ही जेल से फरार हुआ कैदी, CCTV वायर को बनाया 'हथियार'

सूचना विश्वसनीय होने के कारण हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसटी मोरबी पहुंची. मोरबी में फैक्ट्रियों की संख्या अधिक होने के कारण अभियुक्त को ढूंढने के लिए पुलिस टीम ने अलग-अलग फैक्ट्रियों में श्रमिकों के रूप में पहुंच तलाश की. पुलिस टीम को उक्त इनामी अभियुक्त एक मिनरल फैक्ट्री में काम करता मिला, जिसे पुलिस टीम ने डिटेन कर लिया. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह चित्तौड़गढ़ से दूर गुजरात में आकर फैक्ट्री में काम कर रहा था.

पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंची. जिला विशेष टीम ने अभियुक्त को अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ को सुपुर्द किया, जिस पर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बेंगू थाना पुलिस ने 2 अप्रैल 2004 को उक्त आरोपी को 52.250 किलोग्राम अफीम परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इस मामले में था फरार : 18 फरवरी 2010 को जिला कारागार से असलम उर्फ राजू पुत्र बाबू खां सहित 23 कैदी जेल तोड़कर फरार हो गये थे. उक्त प्रकरण पर कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 15 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो की मौत हो चुकी है. उक्त प्रकरण में असलम उर्फ राजू सहित 6 अभियुक्त फरार थे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से असलम उर्फ राजू पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.