ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ की तीन पंचायत समितियों में 23 नंवबर को मतदान, पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर पुलिसकर्मी और मतदानकर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. 23 नंवबर को जिले के तीन पंचायत समितियों कपासन, राशमी और भूपालसागर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा.

Chittorgarh news, panchayati raj election
चित्तौड़गढ़ के तीन पंचायत समितियों में 23 नंवबर को मतदान
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन में जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. चित्तौड़गढ़ के प्रथम चरण के लिए 23 नवम्बर को होने वाले तीन पंचायत समितियों कपासन, राशमी और भूपालसागर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होना है. इस मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

तीनों ही पंचायत समितियों में सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की है. चुनावी ड्यूटी में जाने से पहले इन सभी पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में शनिवार शाम बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर केके शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव रिजर्व पुलिस लाइन में मतदान केंद्रों पर जाने वाले सभी पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति के चुनाव में काफी गहमा गहमी का माहौल रहता है. इसमें एक-एक वोट का संघर्ष होता है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाना है. इसके लिए सभी पुलिस के जवानों को मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा. उन्होंने जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनावों में किसी भी पुलिस के जवान की लापरवाही मिली भगत और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी जवान अनुशासनहीनता में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, गंगरार पुलिस उपाधीक्षक नितीराज सिंह, कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपत सिंह सहित जिले के सभी थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन में जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. चित्तौड़गढ़ के प्रथम चरण के लिए 23 नवम्बर को होने वाले तीन पंचायत समितियों कपासन, राशमी और भूपालसागर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होना है. इस मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

तीनों ही पंचायत समितियों में सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की है. चुनावी ड्यूटी में जाने से पहले इन सभी पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में शनिवार शाम बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर केके शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव रिजर्व पुलिस लाइन में मतदान केंद्रों पर जाने वाले सभी पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति के चुनाव में काफी गहमा गहमी का माहौल रहता है. इसमें एक-एक वोट का संघर्ष होता है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाना है. इसके लिए सभी पुलिस के जवानों को मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा. उन्होंने जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनावों में किसी भी पुलिस के जवान की लापरवाही मिली भगत और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी जवान अनुशासनहीनता में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, गंगरार पुलिस उपाधीक्षक नितीराज सिंह, कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपत सिंह सहित जिले के सभी थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.