चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में नीमच मार्ग पर सड़क की मरम्मत, मार्ग के दोनों तरफ स्थित ईट भट्टों को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि भट्टों के कारण प्रदूषण हो रहा है तथा बीमारियां फैल रही है. ऐसे में इन्हें हटाया जाए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. इसके बाद जाम को हटा दिया गया.
ग्रामीणों ने कल्याणपुरा से लेकर जलिया ग्राम तक क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि इस मार्ग के नवीनीकरण एवं ईंट भट्टों को हटाने की मांग को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की मांग की थी. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकलते देख ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.
पढ़ें- बाइक सवार पर गिरा हाईटेंशन तार, करंट लगने से मौके पर ही मौत... गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार सीमा खैतान, कोतवाली थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाया. साथ ही मार्ग के दोनों तरफ संचालित अवैध ईंट भट्टो को हटाने और क्षतिग्रस्त सड़क पर पेच वर्क कराने का आश्वासन दिया.