ETV Bharat / state

मुंबई में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपी को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में किया गिरफ्तार - आरोपी वरुण व्यास

चित्तौड़गढ़ में 15 नवंबर को जिला चिकित्सालय की कैंटीन में कर्मचारी करण मेहरा को पीट-पीट कर मारने का मामला सामने आया था. जिसके बाद हत्याकांड की जांच करते हुए सदर पुलिस ने हत्या के आरोपी को मुंबई के बोरीवली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वरुण व्यास ने अपने कर्मचारी करण मेहरा की हत्या छुट्टी और वेतन मांगने के कारण की थी.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Accused Varun Vyas
कर्मचारी करण मेहरा की हत्या करने वाला आरोपी वरुण व्यास गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. बीते दिनों चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में संचालित कैंटीन के कर्मचारी करण मेहरा की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है. पुलिस ने 2,000 रुपए के इनामी आरोपी वरुण व्यास को मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद से बोरीवली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी वरुण व्यास पर मुंबई में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल, सदर पुलिस ने करण मेहरा हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार किया है.

कर्मचारी करण मेहरा की हत्या करने वाला आरोपी वरुण व्यास गिरफ्तार

15 नवंबर को कैंटीन संचालक वरुण अपने कर्मचारी करण मेहरा की छुट्टी और वेतन मांगने की बात पर आग बबूला हो गया था और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया था. इस हमले में करण की मौत हो गई थी. मामले में सदर पुलिस आरोपी वरुण व्यास की तलाश कर रही थी. आरोपी शातिर था और लगातार एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी थी जिसमें पुलिस की टीम कामयाब रही. आरोपी वरुण की लोकेशन बोरीवली मुंबई की एक होटल में ट्रेस की गई. इसके तुरंत बाद जिला पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को पकड़ने में सहयोग मांगा. इस पर क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम ने होटल को घेरकर वरुण को दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ लाया गया.

पढ़ें- उदयपुर आईजी ने किया अभय कमांड सेंटर का अवलोकन, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

चित्तौड़गढ़ पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि आरोपी वरुण व्यास होटल छोड़ने की तैयारी में था. मुंबई पुलिस से उसका क्राइम रिकॉर्ड भी मंगाया गया है जिसमें उसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले लूट, चोरी और धोखाधड़ी के हैं. इसके अलावा बेगू पुलिस थाने में चोरी और सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के आपराधिक मामले दर्ज हैं. करण मेहरा की हत्या सहित अब तक उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी वरुण एक शातिर अपराधी है और पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहता है.

चित्तौड़गढ़. बीते दिनों चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में संचालित कैंटीन के कर्मचारी करण मेहरा की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है. पुलिस ने 2,000 रुपए के इनामी आरोपी वरुण व्यास को मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद से बोरीवली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी वरुण व्यास पर मुंबई में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल, सदर पुलिस ने करण मेहरा हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार किया है.

कर्मचारी करण मेहरा की हत्या करने वाला आरोपी वरुण व्यास गिरफ्तार

15 नवंबर को कैंटीन संचालक वरुण अपने कर्मचारी करण मेहरा की छुट्टी और वेतन मांगने की बात पर आग बबूला हो गया था और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया था. इस हमले में करण की मौत हो गई थी. मामले में सदर पुलिस आरोपी वरुण व्यास की तलाश कर रही थी. आरोपी शातिर था और लगातार एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी थी जिसमें पुलिस की टीम कामयाब रही. आरोपी वरुण की लोकेशन बोरीवली मुंबई की एक होटल में ट्रेस की गई. इसके तुरंत बाद जिला पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को पकड़ने में सहयोग मांगा. इस पर क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम ने होटल को घेरकर वरुण को दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ लाया गया.

पढ़ें- उदयपुर आईजी ने किया अभय कमांड सेंटर का अवलोकन, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

चित्तौड़गढ़ पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि आरोपी वरुण व्यास होटल छोड़ने की तैयारी में था. मुंबई पुलिस से उसका क्राइम रिकॉर्ड भी मंगाया गया है जिसमें उसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले लूट, चोरी और धोखाधड़ी के हैं. इसके अलावा बेगू पुलिस थाने में चोरी और सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के आपराधिक मामले दर्ज हैं. करण मेहरा की हत्या सहित अब तक उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी वरुण एक शातिर अपराधी है और पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.