कोटा. महावीर नगर थाना इलाके के विरसावरकर नगर में गुरुवार अल सुबह एक शरारती तत्व ने घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें दो बाइक और दो ठेले जलकर खाक हो गए. घटना तड़के 3-4 बजे के बीच की बताई जा रही है.
पीड़ित ठेला चालक ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही नया थेला लिया था, जो आगजनी में पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है. सुबह जब उसने देखा तो आसपास की बाइक और ठेले पूरी तरह जलने से नष्ट हो चुके थे. पीड़ित के अनुसार इस आगजनी से उन्हें करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
ये पढ़ें: सीकरः BJP ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता दुरुपयोग का आरोप..जानें मामला
वहीं लोगों ने इस घटना की सूचना महावीर नगर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है. वहीं लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
चित्तौड़गढ़ में मिठाई की दुकान में लगी आग...
चित्तौड़गढ़ शहर में उदयपुर मार्ग स्थित एक मिष्ठान भण्डार में बुधवार रात आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग की सूचना पर देर रात को पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया है.
![Chittorgarh sweet shop fire, चित्तौड़गढ़ न्यूज, कोटा में आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-01-lossofmillionsduetofireintheconfectionerystore-vio-10194_12112020165124_1211f_1605180084_852.jpg)
जानकारी के अनुसार शहर में उदयपुर मार्ग पर सेंती में अम्बिका जोधपुर स्वीट होम के नाम से मिष्ठान भंडार है. यहां देर रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. रात्रि में करीब तीन बजे भवन मालिक ने दुकान से धुंआ उठते देखा तो मिष्ठान व्यवसायी रतन सिंह और कान सिंह राजपुरोहित को फोन पर सूचना दी. व्यवसायी अपने कर्मचारियों को लेकर दुकान पर पहुंचा और शटर तोड़ कर देखा. यहां दुकान में भीषण आग लगी हुई थी. दुकान में रखा फर्नीचर के अलावा, मिठाईयां सहित अन्य खाद्य सामग्री और अन्य वस्तुएं जल रही थी.
ये पढ़ें: गिफ्ट के रूप में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रिंसिपल पहुंचा जेल, घर से मिले 7 लाख रुपये
इस दौरान आस पड़ोस के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो पाए. इस पर दमकल के लिए फोन किया गया. नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग की लपटों में सब कुछ आ गया.
दीपावली को लेकर पूरी हो गई थी तैयारियां...
दुकान में यह आग उस समय लगी जब दीपावली को लेकर दुकान सज चुकी थी और मिठाई का काउंटर भी लग चुका था. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ की यह मिठाई को लेकर प्रमुख दुकान में मानी जाती है. दीपावली को लेकर तैयारियां कर ली गई थी. आग लगने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है.
आग लगने की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह भी गश्त में होने से रात को ही मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौका देखा और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर गुरुवार शाम तक सदर पुलिस थाने में व्यवसायी की और से कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है.