ETV Bharat / state

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन - जल चुनौती पर बयान

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए जल को बड़ी चुनौती मानते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए हम सबको एक होकर जन आंदोलन छेड़ना होगा.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittorgarh latest news, Union Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
चित्तौड़गढ़ दौरे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत...
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों से वार्ता की. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने चित्तौड़ दुर्ग पर कालिका माता और श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन भी किए.

चित्तौड़गढ़ दौरे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत...

पत्रकार बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंह ने बताया कि देश में 18 प्रतिशत जनसंख्या पर मात्र 4 प्रतिशत पानी की उपलब्धता है, जो बहुत ही चिंतनीय है और इसके लिए हमें वातावरण बदलना होगा. इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन हो तभी हम जल समृद्ध हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ने की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत हमने ऐसे 31 लिंक की पहचान की है और इनमें से पांच की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है. उन्होंने जल संरक्षण के लिए राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करें.

सीएए व एनआरसी पर बनी भ्रम की स्थिति पर उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग काल्पनिक भय बता कर मजहब के आधार पर देश को बांटने का बड़ा अपराध और महा पाप कर रहे हैं. उन्होंने बढ़ती मंहगाई पर कहा कि ऐसा वैश्वीकरण के चलते हो रहा है, फिर भी मोदी सरकार ने मंहगाई को रोका हुआ है.राजस्थान में बजरी व नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गंभीर अपराधों के साथ महिला अपराधों में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है जो राज्य सरकार की असफलता का द्योतक है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे कालिका माता मंदिर...

वहीं इससे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार सुबह पहले दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पहुंचे और दर्शन किये. इसके बाद जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर श्री सांवलियाजी पहुंचे और सांवरिया सेठ के दर्शन किए.

यह भी पढ़ें : KEDL ने बिना अधिकार अवैध रूप से करीब 7 हजार लोगों की भरी VCR : मंत्री धारीवाल

मंत्री का मंदिर परम्परा के अनुसार उपरणा पहना, श्री सांवलियाजी की छवि और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और मंदिर निर्माण की जानकारियां ली. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका गोकुल विश्रांति गृह में आदर सत्कार किया. जिसके बाद मंत्री तोमर ने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी.

इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या और ललित ओस्तवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों से वार्ता की. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने चित्तौड़ दुर्ग पर कालिका माता और श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन भी किए.

चित्तौड़गढ़ दौरे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत...

पत्रकार बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंह ने बताया कि देश में 18 प्रतिशत जनसंख्या पर मात्र 4 प्रतिशत पानी की उपलब्धता है, जो बहुत ही चिंतनीय है और इसके लिए हमें वातावरण बदलना होगा. इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन हो तभी हम जल समृद्ध हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ने की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत हमने ऐसे 31 लिंक की पहचान की है और इनमें से पांच की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है. उन्होंने जल संरक्षण के लिए राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करें.

सीएए व एनआरसी पर बनी भ्रम की स्थिति पर उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग काल्पनिक भय बता कर मजहब के आधार पर देश को बांटने का बड़ा अपराध और महा पाप कर रहे हैं. उन्होंने बढ़ती मंहगाई पर कहा कि ऐसा वैश्वीकरण के चलते हो रहा है, फिर भी मोदी सरकार ने मंहगाई को रोका हुआ है.राजस्थान में बजरी व नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गंभीर अपराधों के साथ महिला अपराधों में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है जो राज्य सरकार की असफलता का द्योतक है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे कालिका माता मंदिर...

वहीं इससे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार सुबह पहले दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पहुंचे और दर्शन किये. इसके बाद जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर श्री सांवलियाजी पहुंचे और सांवरिया सेठ के दर्शन किए.

यह भी पढ़ें : KEDL ने बिना अधिकार अवैध रूप से करीब 7 हजार लोगों की भरी VCR : मंत्री धारीवाल

मंत्री का मंदिर परम्परा के अनुसार उपरणा पहना, श्री सांवलियाजी की छवि और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और मंदिर निर्माण की जानकारियां ली. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका गोकुल विश्रांति गृह में आदर सत्कार किया. जिसके बाद मंत्री तोमर ने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी.

इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या और ललित ओस्तवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:चित्तौडग़ढ़। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए जल को बड़ी चुनौती मानते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए हम सबको एक होकर जन आंदोलन छेडऩा होगा। केंद्रीय मंत्री सिंह ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों से वार्ता की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने चितौड़ दुर्ग पर कालिका माता और श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन किये। Body:पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री सिंह ने बताया कि देश में 18 प्रतिशत जनसंख्या पर मात्र 4 प्रतिशत पानी की उपलब्धता है, जो बहुत ही चिंतनीय है और इसके लिए हमें वातावरण बदलना होगा। इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन हो तभी हम जल समृद्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोडऩे की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत हमने ऐसे 31 लिंक की पहचान की है और इनमें से पांच की डीपीआर बन कर तैयार हो चुकी है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करे। सीएए व एनआरसी पर बनी भ्रम की स्थिति पर उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग काल्पनिक भय बता कर मजहब के आधार पर देश को बांटने का बड़ा अपराध व महा पाप कर रहे हैं। उन्होंने बढ़ती मंहगाई पर कहा कि ऐसा वैश्वीकरण के चलते हो रहा है फिर भी मोदी सरकार ने मंहगाई को रोका हुआ है। राजस्थान में बजरी व नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गंभीर अपराधों के साथ महिला अपराधों में बहुत ज्यादा बढोत्तरी हुई है जो राज्य सरकार की असफलता का द्योतक है। इससे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार सुबह पहले दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पहुंचे और दर्शन किये। इसके बाद जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर श्री सांवलियाजी पहुंचे और सांवरिया सेठ के दर्शन किए। मंत्री का मंदिर परम्परा के अनुसार उपरणा पहना, श्री सांवलियाजी की छवि और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और मंदिर निर्माण की जानकारियां ली। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका गोकुल विश्रांति गृह में आदर सत्कार किया, जिसके बाद मंत्री तोमर ने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व ललित ओस्तवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।Conclusion:बाइट - गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.