ETV Bharat / state

भूमि नामांतरण की एवज में पटवारी ने मांगी 4000 की रिश्वत, राशि ले सहयोगी को थमाई

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:59 PM IST

चित्तौड़गढ़ में उदयपुर एसीबी टीम मंगलवाड़ में पटवारी की ओर से रिश्वत मांगने के मामले के सत्यापन पर पहुंची थी. लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही पटवारी ने रिश्वत राशि अपने सहयोगी को थमा कर उसे मौके से भगा दिया. वहीं रिकॉर्डिंग के आधार पर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके सहयोगी की तलाश जारी है.

ACB arrested Patwari in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में उदयपुर एसीबी टीम

चितौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने मंगलवाड़ में कार्रवाई (Udaipur ACB Action) करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पटवारी को जब कार्रवाई की भनक लगी तब उसने 4000 रुपये की रिश्वत राशि अपने सहयोगी को थमा कर उसे मौके से भगा दिया. ब्यूरो टीम पटवारी के सहयोगी की तलाश में जुटी है. वहीं पटवारी के साथ उसके सहयोगी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

मंगलवाड़ निवासी डालचंद अहीर ने ब्यूरो के उदयपुर कार्यालय में एक लिखित रिपोर्ट दी कि उसके भाई स्वर्गीय लच्छी राम की पत्नी मुन्ना की जमीन (ACB arrested Patwari in Chittorgarh) का नामांतरण करवाना था. इसके बदले में मंगलवाड़ हल्का पटवारी सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना अंतर्गत रतनपुरा गांव निवासी झाबरमल (35) पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा और उसके भाई की पत्नी मुन्ना से 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद 19 अगस्त को सत्यापन के दौरान 4500 रुपये पर सौदा तय हुआ और 500 रुपये अग्रिम पटवारी को थमा दी.

पढ़ें. SriGanganagar ACB: 5000 की रिश्वत लेते एएसआई रंगेहाथ गिरफ्तार

सत्यापन में रिश्वत मांगने और 500 रुपये दिए जाने की पुष्टि के बाद ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. परिवादी डालचंद मंगलवाड़ पटवार हल्का ऑफिस में रिश्वत राशि लेकर पहुंचा. निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही परिवादी ने पटवारी को राशि सौंपी, एसीबी को देखकर पटवारी ने अपने सहयोगी मोरवन गांव निवासी पुष्कर पुत्र नानालाल आहिर को थमाया और उसे भगा दिया.

पटवारी ने पुष्कर को अपने सहयोगी तौर पर निजी स्तर पर रखा हुआ था. सत्यापन के दौरान रिकॉर्डिंग के आधार पर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. रिश्वत की राशि बरामद करने के लिए उसके सहयोगी पुष्कर की तलाश की जा रही है. पटवारी के साथ-साथ पुष्कर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया.

चितौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने मंगलवाड़ में कार्रवाई (Udaipur ACB Action) करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पटवारी को जब कार्रवाई की भनक लगी तब उसने 4000 रुपये की रिश्वत राशि अपने सहयोगी को थमा कर उसे मौके से भगा दिया. ब्यूरो टीम पटवारी के सहयोगी की तलाश में जुटी है. वहीं पटवारी के साथ उसके सहयोगी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

मंगलवाड़ निवासी डालचंद अहीर ने ब्यूरो के उदयपुर कार्यालय में एक लिखित रिपोर्ट दी कि उसके भाई स्वर्गीय लच्छी राम की पत्नी मुन्ना की जमीन (ACB arrested Patwari in Chittorgarh) का नामांतरण करवाना था. इसके बदले में मंगलवाड़ हल्का पटवारी सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना अंतर्गत रतनपुरा गांव निवासी झाबरमल (35) पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा और उसके भाई की पत्नी मुन्ना से 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद 19 अगस्त को सत्यापन के दौरान 4500 रुपये पर सौदा तय हुआ और 500 रुपये अग्रिम पटवारी को थमा दी.

पढ़ें. SriGanganagar ACB: 5000 की रिश्वत लेते एएसआई रंगेहाथ गिरफ्तार

सत्यापन में रिश्वत मांगने और 500 रुपये दिए जाने की पुष्टि के बाद ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. परिवादी डालचंद मंगलवाड़ पटवार हल्का ऑफिस में रिश्वत राशि लेकर पहुंचा. निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही परिवादी ने पटवारी को राशि सौंपी, एसीबी को देखकर पटवारी ने अपने सहयोगी मोरवन गांव निवासी पुष्कर पुत्र नानालाल आहिर को थमाया और उसे भगा दिया.

पटवारी ने पुष्कर को अपने सहयोगी तौर पर निजी स्तर पर रखा हुआ था. सत्यापन के दौरान रिकॉर्डिंग के आधार पर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. रिश्वत की राशि बरामद करने के लिए उसके सहयोगी पुष्कर की तलाश की जा रही है. पटवारी के साथ-साथ पुष्कर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.