ETV Bharat / state

जमीन विवाद में हमला, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 4:41 PM IST

चित्तौड़गढ़ के डूगला क्षेत्र के पालोद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो (one dead in land dispute in Chittorgarh) गई और करीब 7 से 8 लोग घायल हो गए. रविवार शाम को हुई इस घटना में मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Two groups clash in land dispute in Chittorgarh, one dead, several injured
जमीन विवाद में हमला, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

चित्तौड़गढ़. डूंगला क्षेत्र के पालोद गांव में रविवार शाम जमीन विवाद में डेढ़ दर्जन लोगों ने हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर (Two groups clash in land dispute) दी. 7 से 8 लोग घायल हो गए. सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.

डूंगला थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह भाटी के अनुसार डूंगला निवासी किशनलाल तेली ने रिपोर्ट दी कि रविवार शाम वह भानाखेड़ी निवासी हीरालाल ब्राह्मण, डाड़म ब्राह्मण के साथ हीरालाल का ट्रैक्टर लेकर पालोद गए. जिसे डाड़म चला रहा था. वे लोग उसके पिताजी के नाम जमीन की जुताई के लिए गए थे. जुताई कार्य प्रारंभ किया ही था कि प्रेमचंद गायरी, लक्ष्मण गायरी, कालू लाल गायरी सहित करीब 20 लोग लट्ठ, कुल्हाड़ी, धारिया लेकर उसकी आराजियात में घुस गए और उन पर हमला बोल दिया. प्रेमचंद ने हीरालाल के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया, जिससे हीरालाल बेसुध होकर वहीं गिर गया.

पढ़ें: Alwar Murder Case : जमीन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की, मामला दर्ज

डाड़म चंद बीच बचाव के लिए गया, तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उनको चोटें आई. उनके चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीण आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मारपीट से हीरालाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हमले के दौरान ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की गई. इधर सूचना पर सीआई गोवर्धन सिंह भाटी व सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए. वृत निरीक्षक भाटी के अनुसार हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सूचना पर नायब तहसीलदार देवी नंदन शर्मा व पटवारी महेंद्र प्रजापत भी चिकित्सालय पहुंचे व घटना की जानकारी ली.

चित्तौड़गढ़. डूंगला क्षेत्र के पालोद गांव में रविवार शाम जमीन विवाद में डेढ़ दर्जन लोगों ने हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर (Two groups clash in land dispute) दी. 7 से 8 लोग घायल हो गए. सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.

डूंगला थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह भाटी के अनुसार डूंगला निवासी किशनलाल तेली ने रिपोर्ट दी कि रविवार शाम वह भानाखेड़ी निवासी हीरालाल ब्राह्मण, डाड़म ब्राह्मण के साथ हीरालाल का ट्रैक्टर लेकर पालोद गए. जिसे डाड़म चला रहा था. वे लोग उसके पिताजी के नाम जमीन की जुताई के लिए गए थे. जुताई कार्य प्रारंभ किया ही था कि प्रेमचंद गायरी, लक्ष्मण गायरी, कालू लाल गायरी सहित करीब 20 लोग लट्ठ, कुल्हाड़ी, धारिया लेकर उसकी आराजियात में घुस गए और उन पर हमला बोल दिया. प्रेमचंद ने हीरालाल के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया, जिससे हीरालाल बेसुध होकर वहीं गिर गया.

पढ़ें: Alwar Murder Case : जमीन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की, मामला दर्ज

डाड़म चंद बीच बचाव के लिए गया, तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उनको चोटें आई. उनके चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीण आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मारपीट से हीरालाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हमले के दौरान ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की गई. इधर सूचना पर सीआई गोवर्धन सिंह भाटी व सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए. वृत निरीक्षक भाटी के अनुसार हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सूचना पर नायब तहसीलदार देवी नंदन शर्मा व पटवारी महेंद्र प्रजापत भी चिकित्सालय पहुंचे व घटना की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.