कपासन (चित्तौड़गढ़). राशमी उपखण्ड अधिकारी और राशमी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की. दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर दो डंपर, एक जेसीबी और सात बजरी के अवैध स्टॉक जप्त किए.
पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति
उपखंड अधिकारी सुनील शर्मा को सूचना मिली कि अवैध बजरी से लदे वाहन मातृकुंडिया से डिंडोली की ओर जा रहे हैं. इस पर उपखंड अधिकारी मातृकुंडिया से आगे डिंडोली चौराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध खनन से लदे दो डम्पर जप्त किए. उपखंड अधिकारी की कार्रवाई देख और भी वाहन मौके से भाग छूटे वहीं, दूसरी ओर थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चारागाह में पड़े अवैध बजरी के सात स्टॉक जप्त करने के साथ ही एक जेसीबी को डिटेन किया.
थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मेदाखेड़ी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को अवैध खनन के खिलाफ ज्ञापन दिया था. जिस पर पुलिस मेदाखेड़ी के पास से गुजर रही बनास नदी से होने वाले अवैध बजरी खनन पर निगाह रखे हुए थी. जिसके तहत पुलिस टीम मेदाखेड़ी पहुंची, जहां अवैध बजरी स्टॉक से बजरी माफिया वाहनों में बजरी भरने की तैयारी कर रहे थे. जहां एक जेसीबी पड़ी थी. पुलिस को देखकर खाली वाहन भागने में कामयाब रहे.
पढ़ेंः जयपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी
जेसीबी चालक ने जेसीबी को भागकर गांव में ले आया जिसे डिटेन कर लिया गया है. मैदाखेड़ी में नाड़ी के आसपास मिट्ठू लाल गुर्जर और अन्य के सात अवैध बजरी स्टॉक जप्त किए.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रशासन और पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना दी. जिस पर विभाग के सर्वेयर जमना शंकर गुर्जर मौके पर पहुंचे, गुर्जर ने बताया कि एक डम्पर बजरी से भरी हुई थी. वहीं, दूसरी में सामान्य मिट्टी थी. बजरी वाले डम्पर पर दो लाख दस हजार जुर्माना किया गया. वहीं, मिट्टी से भरे डम्पर पर एक लाख सात हजार का जुर्माना किया गया.