चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ के भंडारे के दूसरे चरण की राशि की गिनती पूरी हो गई. दूसरे चरण में कुल दो करोड़ चार लाख रुपए की गिनती की गई. इसके साथ ही अब दान राशि करीब 9 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. जबकि गणना अभी भी बाकी है. मंदिर मंडल के सदस्य नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भंडार को चतुर्दशी के मौके पर खोला गया था, जिसमें पहले दिन 6 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए की गिनती की गई थी.
वहीं, दूसरे अमावस्या होने के कारण गिनती नहीं की गई. इसके बाद सोमवार को बैंक और मंदिर कर्मचारियों ने फिर से धनराशि की गिनती शुरू की, जो देर शाम तक चली. इस दौरान 2 करोड़ 4 लाख 98 हजार 500 रुपए की गिनती हो पाई थी. हालांकि अभी भी दान राशि की गिनती का काम बाकी है. अब तक 8 करोड़ 98 लाख 48 हजार 500 रुपए की गिनती की जा चुकी है. गत महीने 6 करोड़ 34 लाख 42 हजार 470 रुपए निकले थे.
इसे भी पढ़ें - सांवलिया सेठ का खुला भंडार, तीसरे चरण में निकले 6.72 करोड़ रुपए
इसके अलावा भंडारे से 123 ग्राम सोना और 8 किलो 900 ग्राम चांदी भी निकली थी. जबकि ऑफिस में नकद और ऑनलाइन 94 लाख 71 हजार 800 रुपए के साथ ही 27 किलो सोना और 22 किलो 42 ग्राम चांदी प्राप्त गई. दरअसल, भगवान सांवलिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव हैं. यहां मेवाड़ी लोगों के साथ ही मालवांचल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. साथ ही यहां प्रति माह चतुर्दशी पर भंडार को खोला जाता है. जिसकी एक बड़ी राशि का इस्तेमाल मंदिर के साथ ही आसपास के गांवों के विकास में होता है.