ETV Bharat / state

महिलाओं की आड़ में 70 लाख की अफीम तस्करी का मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार - 70 लाख की अफीम तस्करी

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य अफीम सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा (Two arrested including opium kingpin) रही है.

Two arrested including opium kingpin
Two arrested including opium kingpin
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र से पकड़ी गई करीब 70 लाख की अफीम मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बीते माह 29 मार्च को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 41 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई थी. उसी मामले में मुख्य अफीम आपूर्तिकर्ता अजीम शेख को निकुंभ थाना पुलिस ने उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

मामले में मीडिया से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवाड़ थाना पुलिस ने 29 मार्च को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से कुल 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की थी. कार में सवार दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त अफीम मध्य प्रदेश के चूना भट्टा दलौदा जिला मंदसौर निवासी 40 वर्षीय अजीम शेख पुत्र मुबारीक शेख द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर पुलिस की कार्रवाई, 2.49 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी निकुंभ थाना प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत सोलंकी को सौंपी गई थी. साथ ही मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए मंदसौर पुलिस अधीक्षक से भी मदद ली गई. काफी प्रयासों के बाद जांच अधिकारी थानाधिकारी यशवतं सोलंकी के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रमोद, विकास, अरविन्द, सुरेशचन्द्र, नरेन्द्र व प्रकाश ने अफीम आपूर्तिकर्ता अजीम शेख को उसके साथी गुराडिया लाल मुहां थाना भावगढ़ जिला मंदसौर निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र ओमप्रकाश पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दोनों आरोपियों से प्रकरण में अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि मंगलवाड़ पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी की गई थी. उस दौरान कार से अफीम पकड़ी गई थी और मौके से मदारपुरा मंदसौर निवासी ओमप्रकाश दमामी और कचनारा दलौदा मंदसौर निवासी राजू पत्नी ईश्वरलाल मोगिया, प्रीति मालीवाल पत्नी पवन मालीवाल को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि समसुद्दीन को अजीम ने माल सप्लाई किया था. जबकि चालक सहित दोनों ही महिलाएं 10 से 20000 किराए पर काम कर रही थी. यह माल गुजरात की डीसा में सप्लाई होना था.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र से पकड़ी गई करीब 70 लाख की अफीम मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बीते माह 29 मार्च को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 41 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई थी. उसी मामले में मुख्य अफीम आपूर्तिकर्ता अजीम शेख को निकुंभ थाना पुलिस ने उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

मामले में मीडिया से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवाड़ थाना पुलिस ने 29 मार्च को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से कुल 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की थी. कार में सवार दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त अफीम मध्य प्रदेश के चूना भट्टा दलौदा जिला मंदसौर निवासी 40 वर्षीय अजीम शेख पुत्र मुबारीक शेख द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर पुलिस की कार्रवाई, 2.49 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी निकुंभ थाना प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत सोलंकी को सौंपी गई थी. साथ ही मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए मंदसौर पुलिस अधीक्षक से भी मदद ली गई. काफी प्रयासों के बाद जांच अधिकारी थानाधिकारी यशवतं सोलंकी के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रमोद, विकास, अरविन्द, सुरेशचन्द्र, नरेन्द्र व प्रकाश ने अफीम आपूर्तिकर्ता अजीम शेख को उसके साथी गुराडिया लाल मुहां थाना भावगढ़ जिला मंदसौर निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र ओमप्रकाश पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दोनों आरोपियों से प्रकरण में अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि मंगलवाड़ पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी की गई थी. उस दौरान कार से अफीम पकड़ी गई थी और मौके से मदारपुरा मंदसौर निवासी ओमप्रकाश दमामी और कचनारा दलौदा मंदसौर निवासी राजू पत्नी ईश्वरलाल मोगिया, प्रीति मालीवाल पत्नी पवन मालीवाल को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि समसुद्दीन को अजीम ने माल सप्लाई किया था. जबकि चालक सहित दोनों ही महिलाएं 10 से 20000 किराए पर काम कर रही थी. यह माल गुजरात की डीसा में सप्लाई होना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.