चितौड़गढ़. भदेसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर रासायनिक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस रासायनिक पदार्थ के बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उदयपुर एटीएस की सूचना पर यह कार्रवाई हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत रेंज उदयपुर की एटीएस यूनिट टीम प्रभारी विजय कुमार की सूचना पर यह कार्रवाई की है. एटीएस की सूचना पर भदेसर थाना जाब्ता ने होटल सेवन ईलेवन के पास सिक्सलेन रोड बानसेन के पास स्थित ढाबे पर संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान रासायनिक पदार्थ से भरा एक टैंकर और पास ही खड़ी पिकअप वाहन, जिसमें 11 प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम थे. ड्रमों में करीब 8,500 लीटर रासायनिक पदार्थ भरा हुआ था तथा पास ही एक विद्युत मोटर जो ऑयल निकालने और भरने के काम में ली जा रही थी.
यह भी पढ़ें: धौलपुरः बसेड़ी पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब भी जब्त
रासायनिक पदार्थ से भरे हुए टैंकर और पिकअप चालक दानिश पिता सगरुद्दीन पठान निवासी सिरवीट थाना चौनपुर जिला भभुआ, राज्य बिहार व ढाबा संचालक गोपाल सेन पुत्र माधुलाल सेन निवासी कूथना, थाना भादसोडा को डिटेन किया गया. पुलिस ने इसकी सूचना जिला रसद विभाग अधिकारी को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने रसद विभाग को सूचना दी है. इस पर रसद विभाग की टीम भी पुलिस थाने पहुंची है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि टैंकर में कौन सा रासायनिक पदार्थ था और किसमें उपयोग होता है. रासायनिक पदार्थ की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.