ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बाइक चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में कबूली लूट और चोरी की वारदात

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:36 PM IST

चित्तौड़गढ़ में बाइक चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट के साथ ही स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार चोरी की बात स्वीकार की है.

chittorgarh news, accused arrested
चित्तौड़गढ़ में बाइक चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र से गत दिनों हुई बाइक चोरी के मामले का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने लूट के साथ ही स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार चोरी की बात भी स्वीकार की है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत 3 फरवरी को आरके कॉलोनी निवासी राकेश मेघवाल ने निंबाहेड़ा कोतवाली थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि 2 फरवरी की शाम को प्रार्थी लड्ढा क्लीनिक के ऊपर संचालित जिम पर आया था. वहीं बाइक पार्किंग में खड़ी की थी, जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए.

इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी राकेश मेघवाल की रिपोर्ट पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. नगर में हुई चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा के निर्देशन में एएसआई कैलाशचंद्र को मामले की जांच दी गई है. इस पर एएसआई कैलाशचन्द्र ने कांस्टेबल अमित और रतन सिंह की टीम के साथ तलाश शुरू की. इस संबंध में मुखबिर तैयार किए. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त बाइक को भीलवाड़ा जिले के रायला थानांतर्गत बेरा गांव निवासी मोहनलाल पुत्र सवाईलाल गुर्जर और भीलवाड़ा में सुभाषनगर थानांतर्गत गुल अली नगरी निवासी मोहसिन पुत्र मोहम्मद सलीम से बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- आरोपी IPS मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज

कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निम्बाहेड़ा ले आई है. यहां पुलिस की पूछताछ के दौरान मोहसीन ने अपने साथी चित्तौड़गढ़ निवासी नदीम के साथ वर्ष 2018 में निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार से 80 हजार रुपए की लूट की वारदात करना और चित्तौड़गढ़ मधुबन चौराहे पर स्थित एक बाड़े से स्कार्पियो चोरी करना तथा 2019 में भी चित्तौड़गढ़ शहर से एक ऑल्टो कार चोरी करने की बात स्वीकार की है. निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार इन दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र से गत दिनों हुई बाइक चोरी के मामले का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने लूट के साथ ही स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार चोरी की बात भी स्वीकार की है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत 3 फरवरी को आरके कॉलोनी निवासी राकेश मेघवाल ने निंबाहेड़ा कोतवाली थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि 2 फरवरी की शाम को प्रार्थी लड्ढा क्लीनिक के ऊपर संचालित जिम पर आया था. वहीं बाइक पार्किंग में खड़ी की थी, जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए.

इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी राकेश मेघवाल की रिपोर्ट पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. नगर में हुई चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा के निर्देशन में एएसआई कैलाशचंद्र को मामले की जांच दी गई है. इस पर एएसआई कैलाशचन्द्र ने कांस्टेबल अमित और रतन सिंह की टीम के साथ तलाश शुरू की. इस संबंध में मुखबिर तैयार किए. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त बाइक को भीलवाड़ा जिले के रायला थानांतर्गत बेरा गांव निवासी मोहनलाल पुत्र सवाईलाल गुर्जर और भीलवाड़ा में सुभाषनगर थानांतर्गत गुल अली नगरी निवासी मोहसिन पुत्र मोहम्मद सलीम से बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- आरोपी IPS मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज

कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निम्बाहेड़ा ले आई है. यहां पुलिस की पूछताछ के दौरान मोहसीन ने अपने साथी चित्तौड़गढ़ निवासी नदीम के साथ वर्ष 2018 में निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार से 80 हजार रुपए की लूट की वारदात करना और चित्तौड़गढ़ मधुबन चौराहे पर स्थित एक बाड़े से स्कार्पियो चोरी करना तथा 2019 में भी चित्तौड़गढ़ शहर से एक ऑल्टो कार चोरी करने की बात स्वीकार की है. निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार इन दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.