चित्तौड़गढ़. जिले के उदयपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम को एक चलता ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिस की, लेकिन वो असफल रहे. ऐसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. साथ ही बताया गया कि ट्रक गुजरात से पेंट का सामान लेकर हरियाणा की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में ट्रक में आग लग गई.
यह घटना उदयपुर चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे के नरधारी के पास हुई. हालांकि, जैसे ही चालक ने ट्रक से धुआं निकलते देखा वो एकदम से घबरा गया, बावजूद इसके उसने सूझबूझ से काम लिया और ट्रक एक स्थान पर रोक दिया. इसके बाद वो खुद भी ट्रक से नीचे उतर आया. चालक ने बताया कि वो अहमदाबाद से कलर, डिस्टेंपर और परचून का सामान लेकर रेवाड़ी जा रहा था, तभी चित्तौड़गढ़ में ये हादसा पेश आया. वहीं, स्थानीय लोगों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो इसमें असफल नहीं हुए तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद भादसोड़ा थाना प्रभारी उदय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया था.
इसे भी पढ़ें - चूरू में केमिकल भरे ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक...देखें वीडियो
पुलिस की ओर से बताया गया कि ट्रक ड्राइवर बगदाराम पुत्र मूलाराम गुर्जर (55) तहसील खेतड़ी जिला झुंझुनू का निवासी है. साथ ही घटना के दौरान मौके पर भादसोड़ा पुलिस के साथ ही नेशनल हाईवे की एंबुलेंस व पेट्रोलियम टीम भी पहुंची थी और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. नुकसान को लेकर ड्राइवर ने मालिक से बात की है. फिलहाल, तक नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है.