ETV Bharat / state

Bassi Crocodile Safari: क्रोकोडाइल सफारी ने बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य को लगाए चार चांद, बढ़ने लगे पर्यटक - ETV Bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य में कुछ दिनों पहले ही क्रोकोडाइल सफारी शुरू की (Crocodile Safari in Bassi Wildlife Sanctuary) गई. अब इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. अभ्यारण्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों में और इजाफा होने की उम्मीद है.

Bassi Crocodile Safari
क्रोकोडाइल सफारी ने बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य को लगाए चार चांद
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 11:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया प्रयास अब रंग लाने लगा है. बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. गत दिनों ही क्रोकोडाइल सफारी की शुरुआत की गई थी, जिसके चलते बस्सी सेंचुरी में पर्यटक बढ़ने लगे (Tourists increased in Bassi Wildlife Sanctuary) हैं.

चित्तौड़गढ़ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य में क्रोकोडाइल पॉइंट के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का आनंद लेने के लिए बस्सी बांध के कैचमेंट क्षेत्र में नौकायन शुरू किया गया. इसे शुरू करते ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए भी वन विभाग प्रयासरत है.

पढ़ें: Commercial Activities in Nahargarh Sanctuary : नाहरगढ़ अभयारण्य में नहीं हुई NGT के आदेशों की पालना, ट्रिब्यूनल ने 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

वन्यजीवों के साथ मगरमच्छ की भी साइटिंग: बस्सी सेंचुरी क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को वन्यजीवों के साथ-साथ मगरमच्छों की भी साइटिंग हो रही है. जिले के कई जलाशयों में मगरमच्छ हैं. लेकिन नौकायन के दौरान पानी के किनारे पर मगरमच्छ देखने का रोमांच अलग ही है. क्षेत्रीय वन अधिकारी अब्दुल सलीम खान का कहना है कि पहले एक दिन में औसत 20 पर्यटक ही आते थे, लेकिन क्रोकोडाइल सफारी शुरू करने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. अवकाश के दिनों में तो यह संख्या 200 पार हो जाती है.

क्रोकोडाइल सफारी ने बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य को लगाए चार चांद

पढ़ें: सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार

गर्मी की छुट्टियां होंगी तो बढ़ेंगे ट्यूरिस्ट: खान ने बताया कि आगामी दिनों में गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं. गर्मी की छुट्टियों में भी अच्छे पर्यटन की आस है. बच्चों में नौकायन को लेकर उत्साह देखने को मिला है. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी दिनों में पर्यटक बढ़ेंगे. जो भी कमियां सामने आ रही हैं, हम उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: Jhalana Leopard Safari : झालाना जंगल बन रहा पर्यटकों की पहली पसंद..लेपर्ड्स को निहारने पहुंच रहे सैलानी, एडवांस बुकिंग फुल

आर्टिफिशियल टापू बनाने का काम होगा शुरू: खान ने बताया कि सेंचुरी क्षेत्र में क्रोकोडाइल सफारी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए आर्टिफिशियल टापू बनाए जाएंगे. एक टापू पहले से ही बना हुआ है. पानी कम होने के साथ ही टापू बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि मगरमच्छ आर्टिफिशियल टापू पर बैठें और लोगों को साइटिंग हो.

चित्तौड़गढ़. जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया प्रयास अब रंग लाने लगा है. बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. गत दिनों ही क्रोकोडाइल सफारी की शुरुआत की गई थी, जिसके चलते बस्सी सेंचुरी में पर्यटक बढ़ने लगे (Tourists increased in Bassi Wildlife Sanctuary) हैं.

चित्तौड़गढ़ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य में क्रोकोडाइल पॉइंट के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का आनंद लेने के लिए बस्सी बांध के कैचमेंट क्षेत्र में नौकायन शुरू किया गया. इसे शुरू करते ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए भी वन विभाग प्रयासरत है.

पढ़ें: Commercial Activities in Nahargarh Sanctuary : नाहरगढ़ अभयारण्य में नहीं हुई NGT के आदेशों की पालना, ट्रिब्यूनल ने 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

वन्यजीवों के साथ मगरमच्छ की भी साइटिंग: बस्सी सेंचुरी क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को वन्यजीवों के साथ-साथ मगरमच्छों की भी साइटिंग हो रही है. जिले के कई जलाशयों में मगरमच्छ हैं. लेकिन नौकायन के दौरान पानी के किनारे पर मगरमच्छ देखने का रोमांच अलग ही है. क्षेत्रीय वन अधिकारी अब्दुल सलीम खान का कहना है कि पहले एक दिन में औसत 20 पर्यटक ही आते थे, लेकिन क्रोकोडाइल सफारी शुरू करने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. अवकाश के दिनों में तो यह संख्या 200 पार हो जाती है.

क्रोकोडाइल सफारी ने बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य को लगाए चार चांद

पढ़ें: सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार

गर्मी की छुट्टियां होंगी तो बढ़ेंगे ट्यूरिस्ट: खान ने बताया कि आगामी दिनों में गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं. गर्मी की छुट्टियों में भी अच्छे पर्यटन की आस है. बच्चों में नौकायन को लेकर उत्साह देखने को मिला है. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी दिनों में पर्यटक बढ़ेंगे. जो भी कमियां सामने आ रही हैं, हम उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: Jhalana Leopard Safari : झालाना जंगल बन रहा पर्यटकों की पहली पसंद..लेपर्ड्स को निहारने पहुंच रहे सैलानी, एडवांस बुकिंग फुल

आर्टिफिशियल टापू बनाने का काम होगा शुरू: खान ने बताया कि सेंचुरी क्षेत्र में क्रोकोडाइल सफारी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए आर्टिफिशियल टापू बनाए जाएंगे. एक टापू पहले से ही बना हुआ है. पानी कम होने के साथ ही टापू बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि मगरमच्छ आर्टिफिशियल टापू पर बैठें और लोगों को साइटिंग हो.

Last Updated : Mar 15, 2022, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.