ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: एक दिन में दुष्कर्म के 3 मामले दर्ज - wedding hoax

चित्तौड़गढ़ में दुष्कर्म के तीन नए मामले सामने आए हैं. पहले मामले में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म, दूसरे मामले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो वहीं तीसरे मामले में पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर रेप करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है.

क्राइम इन चित्तौड़गढ़  चित्तौड़गढ़ की खबर  अश्लील वीडियो वायरल कर दुष्कर्म  शादी का झांसा  chittorgarh news  crime in chittorgarh  Rape by making porn video viral  wedding hoax  Rape in rajasthan
राजस्थान में दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:13 AM IST

चित्तौड़गढ़. महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शादी का झांसा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं एक आरोपी ने तो निजी कंपनी में काम कर रही पीड़िता के अधिकारियों को ही अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. इन तीनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कोतवाली थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, एक युवक को वह चार साल से जानती थी. आरोपी पहले से विवाहित है, जबकि पीड़िता की गत नवंबर में विवाह हुआ था. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से मिलना बंद कर दिया, जबकि आरोपी ने महिला को अपने पति के घर जाने से मना कर दिया. पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया, बार-बार समझाने पर भी युवक नहीं माना और परेशान करने लगा. पीड़िता जहां काम करती है, वहां कंपनी के मालिक को उसके अश्लील वीडियो भेज दिए. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी वह वीडियो वायरल कर दिए.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

डूंगला थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में बताया, आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. जब युवती ने शादी की बात कही तो मना कर दिया. इस पर पीड़िता दोबारा पिता के पास लौट आई. पीड़िता ने साल 2019 में भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था और बाद में अपने बयान बदल लिए. लेकिन आरोपी बाद में भी उसे अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर धमका कर दुष्कर्म करता और मारपीट भी की. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: सौतेली मां ने 2 बच्चों को टब में डूबोकर मारने के बाद दफनाया, 4 दिन बाद कबूली वारदात

मारने की धमकी देकर यौन शोषण

बस्सी थाने में एक महिला ने भीलवाड़ा निवासी शेरू खान के खिलाफ धोखाधड़ी कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में बताया, वह 5 मई को ससुराल जाने के लिए निकली थी. पीहर वालों ने बस्सी टोल नाके से बस में बैठाया और भीलवाड़ा भेजा. वहां आरोपी मिला और उसे जबरन अपने साथ ले गया. फिर उसे वापस 7 मई को उदयपुर भेजा और कहा कि पति को फोन करके भीलवाड़ा आ जाना. पीड़िता ने ऐसा ही किया.

इधर, पीहर और ससुराल वाले उसे बस्सी के आस-पास और ढूंढते रहे. बाद में बस्सी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पीड़िता के मिलने पर पुलिस को दिए बयान में उसने बताया, आरोपी शेरू खान एक साल से उसके पति और बच्चे को मार डालने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था. मामले में आरोपी की पत्नी भी शामिल है.

चित्तौड़गढ़. महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शादी का झांसा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं एक आरोपी ने तो निजी कंपनी में काम कर रही पीड़िता के अधिकारियों को ही अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. इन तीनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कोतवाली थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, एक युवक को वह चार साल से जानती थी. आरोपी पहले से विवाहित है, जबकि पीड़िता की गत नवंबर में विवाह हुआ था. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से मिलना बंद कर दिया, जबकि आरोपी ने महिला को अपने पति के घर जाने से मना कर दिया. पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया, बार-बार समझाने पर भी युवक नहीं माना और परेशान करने लगा. पीड़िता जहां काम करती है, वहां कंपनी के मालिक को उसके अश्लील वीडियो भेज दिए. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी वह वीडियो वायरल कर दिए.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

डूंगला थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में बताया, आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. जब युवती ने शादी की बात कही तो मना कर दिया. इस पर पीड़िता दोबारा पिता के पास लौट आई. पीड़िता ने साल 2019 में भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था और बाद में अपने बयान बदल लिए. लेकिन आरोपी बाद में भी उसे अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर धमका कर दुष्कर्म करता और मारपीट भी की. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: सौतेली मां ने 2 बच्चों को टब में डूबोकर मारने के बाद दफनाया, 4 दिन बाद कबूली वारदात

मारने की धमकी देकर यौन शोषण

बस्सी थाने में एक महिला ने भीलवाड़ा निवासी शेरू खान के खिलाफ धोखाधड़ी कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में बताया, वह 5 मई को ससुराल जाने के लिए निकली थी. पीहर वालों ने बस्सी टोल नाके से बस में बैठाया और भीलवाड़ा भेजा. वहां आरोपी मिला और उसे जबरन अपने साथ ले गया. फिर उसे वापस 7 मई को उदयपुर भेजा और कहा कि पति को फोन करके भीलवाड़ा आ जाना. पीड़िता ने ऐसा ही किया.

इधर, पीहर और ससुराल वाले उसे बस्सी के आस-पास और ढूंढते रहे. बाद में बस्सी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पीड़िता के मिलने पर पुलिस को दिए बयान में उसने बताया, आरोपी शेरू खान एक साल से उसके पति और बच्चे को मार डालने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था. मामले में आरोपी की पत्नी भी शामिल है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.