चित्तौड़गढ़. जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए अल सुफा आतंकी संगठन के 3 सदस्यों को गुरुवार शाम को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश (Al Sufa terrorist on remand for 8 days) दिए हैं. पुलिस की नाकाबंदी में इनकी कार से 12 किलो विस्फोटक सामग्री, टाइमर सहित अन्य उपकरण पकड़े गए थे. इसके साथ ही पुलिस ने 5 अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है जिन्हें जयपुर ले जाया गया है. जयपुर में एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है.
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश के नंबर की एक कार को रुकवाया था जिसमें से दो अलग-अलग थैलियों में कुल 12 किलो विस्फोटक, 3 ऑरपेट घड़ी, 3 ड्यूरासेल बैट्री, 3 कनेक्टर, एक प्लास्टिक की शीशी में छोटे बल्ब तथा वायर बरामद किया गया था. इस संबंध में निंबाहेड़ा सदर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में एटीएस राजस्थान की ओर से अनुसंधान शुरू किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार शाम को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एटीएस जयपुर और उदयपुर के अधिकारियों के अलावा निंबाहेड़ा पुलिस भी मौजूद रही.
आरोपियों की पेशी के दौरान चित्तौड़गढ़ कोर्ट में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. पुलिस वर्दी के अलावा सादी वर्दी में भी जाप्ता तैनात था. निंबाहेड़ा सदर थाना अधिकारी तुलसीराम प्रजापत, कपासन सीआई फूलचंद टेलर के अलावा कार्रवाई करने वाली टीम भी मौजूद रही. न्यायालय ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. न्यायालय के आदेश के बाद गिरफ्तार सभी आरोपियों को एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस निंबाहेड़ा सदर थाने लेकर गई है.
एसपी ने कहा- आगे की जांच ATS करेगी
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 युवकों को पकड़ा है जिनसे विस्फोटक बरामद हुआ है. इन्होंने पूछताछ में अल सुफा आतंकी संगठन से जुड़े होने बात बताई है. इस संबंध में निंबाड़ा सदर थाने पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही एटीएस को सूचना दी गई. इस पर एटीएस की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची है. आरोपियों को आठ दिन की रिमांड पर सौंपा गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान एटीएस करेगी.