ETV Bharat / state

युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना इलाके में तीन दिन पहले युवक के हाथ बांधकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  मारपीट का वीडियो वायरल  भादसोड़ा थाना इलाका  Bhadsoda police station area  video of assault goes viral  crime in chittorgarh  Chittorgarh News  assault with young man
युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. भादसोड़ा थाना इलाके में तीन दिन पहले एक युवक के हाथ बांधकर उसके साथ लट्ठ से मारपीट करने और बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया, उदयपुर के भींडर निवासी राजू पुत्र भगवानलाल कीर ने 14 जून को एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया, 12 जून को उसके भाई अजय कीर भादसोड़ा थाना सर्कल में आया था. यहां आरोपी राजू कीर, बंसीलाल कीर और रामेश्वरलाल कीर ने अजय को बांधकर उसके साथ लट्ठ और लात घुसे से मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया था. बाद में उसे अधमरा छोड़कर दोबारा खेत में डालकर चले गए थे.

यह भी पढ़ें: नागौर में युवक के सिर पर वार कर हत्या

इस संबंध में पीड़ित ने भींडर थाने पर एक रिपोर्ट दी थी. यह घटनाक्रम भादसोड़ा थाना क्षेत्र में होने के कारण उदयपुर की भींडर थाना पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर ली और इसे थाना भादसोड़ा पर प्रेषित की गई. भादसोड़ा थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की. अजय के साथ मारपीट का वीडियो भी बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में दो सगी बहनों से परेशान युवक ने रची लूट की झूठी कहानी

मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भादसोड़ा थाने की एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपियों की तलाश में उदयपुर जिले के भींडर, चाकूड़ा, कांस्या कला, कपासन सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. मामले में बुधवार को पुलिस ने कपासन सर्कल के कांस्या गांव से आरोपित करणी माताजी के पास भींडर निवासी राजू कीर, भादसोड़ा थाना क्षेत्र के कीर खेड़ा निवासी बंसीलाल कीर तथा कपासन थाना क्षेत्र के कांस्या कला निवासी रामेश्वर कीर को गिरफ्तार किया है, जिन्हें थाना भादसोड़ा पर लाकर आरोपियों से पीड़ित के मारपीट करने के कारण आदि के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. भादसोड़ा थाना इलाके में तीन दिन पहले एक युवक के हाथ बांधकर उसके साथ लट्ठ से मारपीट करने और बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया, उदयपुर के भींडर निवासी राजू पुत्र भगवानलाल कीर ने 14 जून को एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया, 12 जून को उसके भाई अजय कीर भादसोड़ा थाना सर्कल में आया था. यहां आरोपी राजू कीर, बंसीलाल कीर और रामेश्वरलाल कीर ने अजय को बांधकर उसके साथ लट्ठ और लात घुसे से मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया था. बाद में उसे अधमरा छोड़कर दोबारा खेत में डालकर चले गए थे.

यह भी पढ़ें: नागौर में युवक के सिर पर वार कर हत्या

इस संबंध में पीड़ित ने भींडर थाने पर एक रिपोर्ट दी थी. यह घटनाक्रम भादसोड़ा थाना क्षेत्र में होने के कारण उदयपुर की भींडर थाना पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर ली और इसे थाना भादसोड़ा पर प्रेषित की गई. भादसोड़ा थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की. अजय के साथ मारपीट का वीडियो भी बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में दो सगी बहनों से परेशान युवक ने रची लूट की झूठी कहानी

मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भादसोड़ा थाने की एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपियों की तलाश में उदयपुर जिले के भींडर, चाकूड़ा, कांस्या कला, कपासन सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. मामले में बुधवार को पुलिस ने कपासन सर्कल के कांस्या गांव से आरोपित करणी माताजी के पास भींडर निवासी राजू कीर, भादसोड़ा थाना क्षेत्र के कीर खेड़ा निवासी बंसीलाल कीर तथा कपासन थाना क्षेत्र के कांस्या कला निवासी रामेश्वर कीर को गिरफ्तार किया है, जिन्हें थाना भादसोड़ा पर लाकर आरोपियों से पीड़ित के मारपीट करने के कारण आदि के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.