चित्तौड़गढ़. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने मंगलवाड़ क्षेत्र से तीन हथियार तस्करों को दबोचा है. जिसके पास से तीन पिस्टल और 11 कारतूस जब्त किए गए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि तीनों तस्कर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले हैं और राजस्थान में किसी पार्टी को हथियारों की डिलीवरी देने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही तीनों को मंगलवाड़ पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम दबोच लिया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को भारी तादाद में हथियार सप्लाई की सूचना मिली थी. उसी के आधार पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में एएसआई बनवारी लाल के साथ एक टीम को जोधपुर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ सूचना एकत्र करने के लिए भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें - Alwar Crime: भिवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार तस्कर, 3 पिस्टल व 10 देसी कट्टा बरामद, पूछताछ में हुए कई खुलासे
वहीं, कंफर्मेशन होने पर मंगलवाड़ क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से एक संदिग्ध कार को रुकवाया गया और उसमें सवार तीन लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को उनके हवाले से 3 लोडेड पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस मिले. ऐसे में आर्म्स एक्ट के तहत हथियारों को जब्त कर लिया गया. आरोपी तस्करों की शिनाख्त मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के चंद्रपाल उर्फ बंटी पुत्र भोपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह और श्री राम पुत्र जगदीश के रूप में हुई है. वहीं, तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान में किसी पार्टी को हथियार सप्लाई किए जाने की बात कही. पुलिस की टीम हथियार मंगाने वाले लोगों की भी तलाश में जुटी है. आरोपी इससे पहले भी प्रदेश में अवैध तरीके से हथियार सप्लाई कर चुके हैं. इस प्रकार के हथियार मध्यप्रदेश में 20,000 से 30,000 में मिल जाते हैं, जिन्हें ये लोग राजस्थान में 50,000 में बेचते हैं.