ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को भेजा गया जेल - कोतवाली थाना

चित्तौड़गढ़ शहर में करीब एक सप्ताह पूर्व पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों को न्यायालय की ओर से जेल भेजने के आदेश भी दिए जा चुके है.

चित्तौड़गढ़ की खबर, Chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ की खबर, Chittorgarh news
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में करीब एक सप्ताह पूर्व कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर गत दिनों तोड़-फोड़ और कर्मचारियों पर हमले के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सबको पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों को भी नामजद कर लिया है, जिनकी तलाश जारी है.

पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को भेजा गया जेल

जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत तीन दिसम्बर की रात 12 बजे बाद कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. यहां बाइक सवार कुछ युवक रात 12 बजे के बाद पेट्रोल भरवाने आए थे. इन्हें समयावधि के बाद आने के कारण पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों ने पेट्रोल भरने से मना कर दिया था. इस दौरान युवकों ने अभद्रता की और पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ कर दी थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मारपीट भी की. इस पर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने कार्यालय में भाग कर अपनी जान बचाई और मालिक को सूचना दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस और पेट्रोल पम्प के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. इस मामले में पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिस पर बाइक नम्बर के आधार पर बदमाशों को नामजद करने का प्रयास किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः 700 बैग सीमेंट खुर्द-बुर्द का आरोपी गिरफ्तार, जहर खाने की कोशिश

कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे एएसआई डाडमचंद ने बाइक नम्बर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस जेतपुरा निवासी देवीलाल पुत्र भैरूलाल जाट, कपासन थाना क्षेत्र के तरनावों का खेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र भैरूलाल गाडरी और गोपाल पुत्र लेहरूलाल लौहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इन्हें शुक्रवार शाम चित्तौड़गढ़ के न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने इन्हें जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में दाखिल कराया.

चित्तौड़गढ़. शहर में करीब एक सप्ताह पूर्व कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर गत दिनों तोड़-फोड़ और कर्मचारियों पर हमले के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सबको पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों को भी नामजद कर लिया है, जिनकी तलाश जारी है.

पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को भेजा गया जेल

जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत तीन दिसम्बर की रात 12 बजे बाद कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. यहां बाइक सवार कुछ युवक रात 12 बजे के बाद पेट्रोल भरवाने आए थे. इन्हें समयावधि के बाद आने के कारण पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों ने पेट्रोल भरने से मना कर दिया था. इस दौरान युवकों ने अभद्रता की और पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ कर दी थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मारपीट भी की. इस पर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने कार्यालय में भाग कर अपनी जान बचाई और मालिक को सूचना दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस और पेट्रोल पम्प के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. इस मामले में पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिस पर बाइक नम्बर के आधार पर बदमाशों को नामजद करने का प्रयास किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः 700 बैग सीमेंट खुर्द-बुर्द का आरोपी गिरफ्तार, जहर खाने की कोशिश

कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे एएसआई डाडमचंद ने बाइक नम्बर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस जेतपुरा निवासी देवीलाल पुत्र भैरूलाल जाट, कपासन थाना क्षेत्र के तरनावों का खेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र भैरूलाल गाडरी और गोपाल पुत्र लेहरूलाल लौहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इन्हें शुक्रवार शाम चित्तौड़गढ़ के न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने इन्हें जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में दाखिल कराया.

Intro:चित्तौडग़ढ़। शहर में करीब एक सप्ताह पूर्व कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर गत दिनों तोड़-फोड़ एवं कर्मचारियों पर हमले के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों को भी नामजद कर लिया है, जिनकी भी तलाश जारी है।Body:जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत तीन दिसम्बर की रात 12 बजे बाद कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। यहां बाइक सवार कुछ युवक रात 12 बजे बाद पेट्रोल भरवाने आए थे। इन्हें समयावधि बाद आने के कारण पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों ने पेट्रोल भरने से मना कर दिया था। इस दौरान युवकों ने अभद्रता की तथा पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ कर दी थी। इतना ही नहीं पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मारपीट भी की। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने कार्यालय में भाग कर जान बचाई और मालिक को सूचना दी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस व पेट्रोल पम्प के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपित मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूरी घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई, जिस पर बाइक नम्बर के आधार पर बदमाशों को नामजद करने का प्रयास किया। कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे एएसआई डाडमचंद ने बाइक नम्बर के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस जेतपुरा निवासी देवीलाल पुत्र भैरूलाल जाट, कपासन थाना क्षेत्र के तरनावों का खेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र भैरूलाल गाडरी व गोपाल पुत्र लेहरूलाल लौहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन्हें शुक्रवार शाम चित्तौडग़ढ़ के न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इन्हें जिला कारागृह चित्तौडग़ढ़ में दाखिल कराया।
Conclusion:
बाइट - डाडमचंद, एएसआई कोतवाली थाना चित्तौडग़ढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.