चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई जहां बदमाश खिड़की को उखाड़ कर मकान में घुस गए और 50000 रुपए की नगदी के साथ करीब 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर गए. सूचना पर कपासन पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटी है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष यादव के अनुसार चोरी की यह वारदात रेन का खेड़ा गांव में उदयलाल पुत्र गणेश पूर्बिया के घर हुई. उदयलाल सिंचाई विभाग में काम करता है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत रात्रि वह अपनी पत्नी के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रहा था, जबकि नीचे के कमरे में उसकी पुत्रवधू सोई थी. उसके पास के कमरे के ताला लगा था. देर रात अज्ञात लोग मुख्य गेट के पास की खिड़की को उखाड़ कर मकान में घुस गए और पुत्रवधू के कमरे के बाहर कुंडी लगाकर पास वाले कमरे का ताला तोड़ दिया.
पढ़ें: अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार
कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और बखारी में बिस्तरों के नीचे रखा डिब्बा निकाल लिया जिसमें सोने-चांदी के जेवर थे. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि तीन पेटियां के ताले भी तोड़ डाले जिनमें से एक में 50000 रुपए की नगदी रखी थी. बखारी से निकाले गए डिब्बे से चोर पांच तोला सोने के जेवर और साढ़े तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए. आज सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो कमरे का सामान अस्त-व्यस्त होने के साथ खिड़की को उखड़ा देखकर भौंचक्के रह गए. बदमाश तीनों ही पेटियां मोहल्ले में डाल गए. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश प्रारंभ कर दी.