ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मकान के बाहर की रोड लाइट बंद कर चोरों ने 1 किलो चांदी और नकदी पर किया हाथ साफ

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने एक मकान से 1 किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए. साथ ही लगभग 18 हजार 420 रुपए भी चोरी कर ली. हालांकि चोरों ने दो और मकान में चोरी का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए.

Chittaurgarh news, Rajasthan news
चित्तौड़गढ़ में मकान से चांदी की चोरी
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 11:31 AM IST

चित्तौड़गढ़. धनेत कला गांव में चोर एक मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों के आभूषण चुरा ले गए. हालांकि, दो अन्य मकानों में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. वारदात से पहले चोरों ने आसपास के इलाके की रोड लाइट बंद कर दी. इस मामले में सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है.

पुलिस के अनुसार भगवती लाल शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार भगवती लाल अपने कमरे में सोए हुए थे. तड़के चोर उसके कमरे में घुसे और पेटी निकाल ले गए. पेटी में दाई तोला सोने और 1 किलो चांदी के आभूषण और फसल बेचकर लाए गए 18420 रखे हुए थे. चोर नकदी और आभूषण निकालकर पेटी मकान से कुछ दूरी पर छोड़ गए. चोरों ने पांच की एक किराने की दुकान को भी निशाना बनाया और वहां से नकदी और कुछ खाने-पीने का सामान चुरा ले गए.

यह भी पढ़ें. जयपुर में स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 578 आरोपी गिरफ्तार

चोरों ने अधिवक्ता श्यामलाल के मकान में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन लोग जाग गए. इस कारण चोर वहां से भाग निकले. भगवती लाल के अनुसार वारदात से पहले चोरों ने उसके घर के बाहर का बल्ब और रोड लाइट बंद कर दी. जब पड़ोसी पुरुषोत्तम शर्मा लघुशंका के लिए उठे तो उनके घर के बाहर से भी दरवाजा बंद था. उन्होंने दरवाजे को झटका देकर खोला तो चार से पांच अज्ञात लोग भागते नजर आए. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

चित्तौड़गढ़. धनेत कला गांव में चोर एक मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों के आभूषण चुरा ले गए. हालांकि, दो अन्य मकानों में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. वारदात से पहले चोरों ने आसपास के इलाके की रोड लाइट बंद कर दी. इस मामले में सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है.

पुलिस के अनुसार भगवती लाल शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार भगवती लाल अपने कमरे में सोए हुए थे. तड़के चोर उसके कमरे में घुसे और पेटी निकाल ले गए. पेटी में दाई तोला सोने और 1 किलो चांदी के आभूषण और फसल बेचकर लाए गए 18420 रखे हुए थे. चोर नकदी और आभूषण निकालकर पेटी मकान से कुछ दूरी पर छोड़ गए. चोरों ने पांच की एक किराने की दुकान को भी निशाना बनाया और वहां से नकदी और कुछ खाने-पीने का सामान चुरा ले गए.

यह भी पढ़ें. जयपुर में स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 578 आरोपी गिरफ्तार

चोरों ने अधिवक्ता श्यामलाल के मकान में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन लोग जाग गए. इस कारण चोर वहां से भाग निकले. भगवती लाल के अनुसार वारदात से पहले चोरों ने उसके घर के बाहर का बल्ब और रोड लाइट बंद कर दी. जब पड़ोसी पुरुषोत्तम शर्मा लघुशंका के लिए उठे तो उनके घर के बाहर से भी दरवाजा बंद था. उन्होंने दरवाजे को झटका देकर खोला तो चार से पांच अज्ञात लोग भागते नजर आए. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.