चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना अंतर्गत घोसुंडा में एक घर में चोर घुसे और मकान मालिक को उठा कर अलमारी की चाबी मांगी. जब उसने चाबी नहीं दी तो चोरों ने लोहे के सरिए से सिर में वार कर दिया. इससे मकान मालिक को काफी गहरी चोट आई है. जिसके बाद इसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले में घोसुंडा के ग्रामीणों और खटीक समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार कैलाशचंद्र पुत्र नंदराम खटीक निवासी घोसुंडा गुरुवार रात्रि को अपने घर में सोए हुए थे. रात्रि करीब 3 बजे दो अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया. जब तलाशी में उन्हें कुछ नहीं मिला तो अलमारी की चाबी के लिए कैलाशचंद्र को जगाया और चाबी मांगी. जब कैलाशचंद्र ने चाबी नहीं दी, तो चोरों ने उनसे हाथापाई की और साथ लाए लोहे के सरिए से सिर पर वार कर दिया.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस: राजस्थान में एमएसएमई ग्रोथ में हो रही बढ़ोतरी, लोगों को मिल रहा रोजगार
जिसके बाद कैलाशचंद्र के सिर में गहरी चोट आई. वहीं आवाज सुनकर आस-पास के लोग जाग गए और दोनों चोर मौके से परार हो गए. स्थानीय लोग घायल को पहले घोसुंडा चिकित्सालय ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को चित्तौड़गढ़ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
इसी मामले में खटीक समाज के लोग और घोसुंडा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि जानलेवा हमले में कैलाशचंद्र खटीक को 14 टांके आए थे. उक्त घटना के अलावा भी गांव में आए दिन चोरियों की वारदातें होती रहती है. लेकिन इनका आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है.