ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: देवरी चिकित्सालय में चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के देवरी चिकित्सालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों का माल भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Theft case in Deori Hospital,  Theft case in Chittorgarh
2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:52 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय देवरी में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों का माल भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के पास से शेष माल की बरामदगी और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार देवरी राजकीय चिकित्सालय में जनवरी महीने में चोरों ने चिकित्सालय के कमरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने चिकित्सालय से लाखों रुपए की समान चोरी कर ली थी. चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जोगेश ने थाने में दो अलग-अलग रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें- बाड़मेर में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

मामले में पुलिस ने बुधवार को देवाखेड़ा निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत और चोरी की गई माल को खरीदने वाले लोकेश पुत्र ऊंकार लाल निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई माल को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

बाइक पर डोडा पोस्त का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

देवगढ़ पुलिस ने बुधवार को बाइक पर डोडा पोस्त परिवहन कर ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

देवगढ़ पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक बाइक पर भीलवाड़ा की तरफ से डोडा पोस्त परिवहन कर मारवाड़ की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भट्टाराम उर्फ भाटिया को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय देवरी में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों का माल भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के पास से शेष माल की बरामदगी और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार देवरी राजकीय चिकित्सालय में जनवरी महीने में चोरों ने चिकित्सालय के कमरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने चिकित्सालय से लाखों रुपए की समान चोरी कर ली थी. चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जोगेश ने थाने में दो अलग-अलग रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें- बाड़मेर में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

मामले में पुलिस ने बुधवार को देवाखेड़ा निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत और चोरी की गई माल को खरीदने वाले लोकेश पुत्र ऊंकार लाल निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई माल को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

बाइक पर डोडा पोस्त का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

देवगढ़ पुलिस ने बुधवार को बाइक पर डोडा पोस्त परिवहन कर ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

देवगढ़ पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक बाइक पर भीलवाड़ा की तरफ से डोडा पोस्त परिवहन कर मारवाड़ की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भट्टाराम उर्फ भाटिया को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.