चित्तौड़गढ़. शहर पुलिस एक के बाद एक कर चोरी लूटपाट सहित अन्य आपराधिक वारदातों को खोलती जा रही है लेकिन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. पन्नाधाय कॉलोनी में करीब 1 करोड़ रुपए के जेवर और नगदी चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया.
चोरों ने पीएनबी के दो दुकानें के ताले तोड़ डाले और तो और अलार्म के तार काटकर बैंक और ATM में घुस गए लेकिन यहां भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा. गनीमत रही कि चारों ही स्थानों पर चोरों के हाथ खाली ही रहे. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें तीन युवक सब्बल से एटीएम का ताला तोड़ के साथ नजर आ रहे हैं. फिलहाल, कोतवाली पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: चोरों ने एटीएम और मंदिर को बनाया निशाना, दुकानों के भी तोड़े ताले
वारदात सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी में तीन युवक 20 से लेकर 25 साल की उम्र के नजर आ रहे हैं. जो सब्बल के जरिए बैंक के ताले तोड़ते हुए साफ नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने एटीएम मशीन को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. सुबह बैंक के ताले टूटे देख कर आसपास के लोगों ने बैंक अधिकारियों को सूचना दी. बैंक प्रबंधक कमल कुमार सहित कर्मचारी भी पहुंच गए. सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया.
पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. यहां से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस किस प्रकार की वारदातों में लिप्त रहे अपराधियों के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. बैंक प्रबंधक कमल कुमार के अनुसार बैंक के हाई सिक्योरिटी सिस्टम के चलते चोर सफल नहीं हो पाए. हमने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिए हैं. इस बारे में बैंक के उच्चाधिकारियों को भी इत्तला कर दी गई है.