चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्ग रोड पर बछड़े का सिर मिलने से सनसनी फैल गई. पहले हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने सिर का पोस्टमार्टम कराया है. इसमें कुत्तों के नोंचे जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बाद में बछड़े के सिर का निस्तारण करवाया है.
पढ़ेंः CM अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी, हाथ जोड़कर जनता को दिया धन्यवाद
जानकारी के अनुसार दुर्ग मार्ग पर बछड़े का कटा हुआ सिर पड़ा मिला. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछड़े के सिर को कब्जे में कर लिया. घटना को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर एकत्रित हो गए.
मौके पर कोतवाल तुलसीराम प्रजापति, दुर्ग चौकी प्रभारी भूर सिंह सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय रवाना किया. वहीं, घटना को लेकर सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के मुकेश नाहटा, धर्मेश भारती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए.
पढ़ेंः झालाना लेपर्ड रिजर्व में 'फ्लोरा' 2 शावकों के साथ आई नजर, पर्यटकों ने दृश्यों को कैमरे में किया कैद
थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि गाय के बछड़े के कटे हुए सिर की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें सामने आया कि 6 से 7 माह के गाय के बछड़े के सिर को श्वान ने भी नोंचा है.
वहीं, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के मुकेश नाहटा ने शहर में आवारा घूमने वाले श्वान के रोकथाम के लिए कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.