चित्तौड़गढ़: भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले से बजरी (Bajri Mafia) ले जा रहे हैं वाहनों का पीछा करने के दौरान एक प्रशिक्षु आईपीएस (Trainee IPS) को मारने का प्रयास किया गया. अफसर अवैध रूप से बजरी (Illegal Mining) ले जा रहे चालक को रोकने का प्रयास कर रहे थे. जीप में टक्कर मारने के बाद डम्पर चालक वहां से फरार हो गया.
घटना की सूचना पर सक्रिय हुई गंगरार थाना पुलिस ने डम्पर की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए हाइवे पर स्थित ढाबों के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी में सामने आया कि भीलवाड़ा जिले में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस (Trainee IPS) हरिशंकर यादव को सूचना मिली थी कि अवैध बजरी से भरे वाहन चित्तौड़गढ़ की और जा रहे हैं. इस पर प्रशिक्षु आईपीएस ने पीछा किया. वाहन चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना क्षेत्र की सीमा में घुस गए.
ये भी पढ़ें- सीकरः कपड़ा शोरूम के मालिक पर फायरिंग, CCTV फुटेज में कैद वारदात
यहां सोनियाना से आगे पुलिस ने बजरी के वाहनों (Bajri Mafia) को रोकने की कोशिश की. चालक ने वाहन नहीं रोकते हुए पुलिस के वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया और वाहन भगा ले गया. इसकी सूचना मिलने पर भीलवाड़ा से पुलिस अधिकारी और गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे.
यहां हाईवे (Highway) पर बने एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए वाहनों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर वाहन की पहचान के प्रयास कर रही है.