कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़, मालवा और धनगर पूर्बिया समाज की ओर से 9 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में इस आयोजन में मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुण्डिया से ठाकुर जी और निम्बाहेड़ा से तुलसी जी को धनगर पूर्बिया समाज के उदयलाल पूर्बिया के घर बन्दोले का निमंत्रण दिया गया.
रजत निर्मित बैवाण में ठाकुर जी गाजे-बाजे के साथ नगर के पंचमुखी हनुमान मन्दिर पहुंचे. वहीं निम्बाहेड़ा से भी सजी तुलसी बग्गी में बैठकर पहुंची. जहां से धनगर पूर्बिया समाज के सैकड़ों महिला-पुरूष बैवाण को डीजे की धुन पर नाचते गाते पूर्बिया मोहल्ला स्थित उदयलाल पूर्बिया के आवास पर लेकर पहुंचे.
इस अवसर पर धनगर पूर्बिया समाज के युवा जिलाध्यक्ष गोपाल पुर्बिया, भीमगढ सरपंच गणेश लाल पुर्बिया, सामुहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष रामरतन चांन्दखेडा, विधायक अजुर्न लाल, मण्डल अध्यक्ष नन्दकिशोर टेलर, महामंत्री पंकज सिरोया, अशोक विजयवर्गीय, शंम्भु लाल बागडा, पार्षद लता वैष्णव और नपा अध्यक्ष दिलीप व्यास उपस्थित थे.
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
कपासन में प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवानाशाह की दरगाह कैंपस में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया. जिसमें उदयपुर के चिकित्सकों की टीम की ओर से मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज किया गया. वहीं आयोजक ने मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई.
शिविर का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद मोदी, करजाली सरपंच राजेन्द्र गोठवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खां पठान के मुख्य आतिथ्य और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हिमांशू बारेगामा की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
पढ़ेंः भरतपुरः CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा यात्रा
समारोह में दरगाह स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. शिविर में स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. अहलावत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र जोशी, नैत्र रोग विशेषज्ञ अंकित मोदी, सर्जन डॉ. विमल मित्तल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जफर खान, आयुर्वेदिक डॉ. साजेदा खानम, डॉ. इस्माईल खान ने अपनी सेवाए दी.