चित्तौड़गढ़. जिले के जावदा थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक किशोर भगा कर ले गया था. इस मामले में जावदा थाना पुलिस में परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तलाश शुरू की. ऑपरेशन मिलाप के तहत नाबालिग लड़की को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत 3 फरवरी को पुलिस थाना जावदा क्षेत्र के गांव दरीबा निवासी एक प्रार्थी ने जावदा पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उसी का हमउम्र लड़का भगा कर ले गया है. इस पर पुलिस थाना जावदा में पॉक्सो एक्ट में शीघ्र प्रकरण दर्ज किया.
पढ़ें- चित्तौड़ के मातृकुंडिया में 27 को किसान सम्मेलन, सीएम गहलोत, प्रभारी माकन करेंगे सम्बोधित
मामले की गंभीरता अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त रावतभाटा झाबरमल के सुपरविजन में कार्य करते हुए जावदा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत नेतृत्व में गठित टीम के कांस्टेबल भागचंद, शिवराम तथा महिला कांस्टेबल प्रेम तलाश शुरू की.
इस मामले में भगा कर ले जाई गई नाबालिग लड़की को जिले के मंडफिया कस्बे से दस्तयाब कर लिया. इसे चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका को आसरा संस्थान खुला आश्रय गृह बालिका चित्तौड़गढ़ में दाखिल कराया गया.