ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: विद्युत निगम के वाहन में तस्करी, 77 किलो डोडा-चूरा के साथ तकनीकी सहायक गिरफ्तार - पारसोली थाना पुलिस न्यूज

चित्तौड़गढ़ में पारसोली थाना पुलिस की ओर से विद्युत निगम के जीएसएस से जुड़े खेरपुरा फीडर प्रभारी को 77 किलो डोडा-चूरा के साथ गिरफ्तार किया गया है. विद्युत वितरण निगम के वाहन में ही डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी.

Chittorgarh latest news  rajasthan latest news
विद्युत निगम के वाहन में तस्करी
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:37 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करी में मिलने वाली बड़ी राशि के चक्कर में कई लोग अवैध धंधे में उतर आए हैं. ऐसे ही एक मामले में चित्तौड़गढ़ पारसोली थाना पुलिस ने विद्युत निगम के पारसोली जीएसएस से जुड़े खेरपुरा फीडर प्रभारी को 77 किलो डोडा-चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह रही है कि विद्युत वितरण निगम के वाहन में ही डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी.

इस मामले में एक अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है. जिसे नामजद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि में 6 जून को पारसोली थानाधिकारी संजय कुमार ने भवानीपुरा खेड़ी-नंदवाई मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान नंदवाई की तरफ से एक वाहन आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस जाब्ते ने रोकने का इशारा किया. वाहन चालक की ओर से पुलिस को देखकर करीब 100 मीटर पहले अपने वाहन को धीमा कर दिया. लेकिन बाद में तेज गति से भगाने लगा. इसपर पारसोली थानाधिकारी ने पीछा कर के इस वाहन को रुकवाया. चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.

पढ़ें: जागते रहो : स्कीम का झांसा देकर थंब इंप्रेशन ले रहे साइबर ठग...फर्जी खाते खोल कर ठगी, बचाव में करें ये उपाय

पुलिस ने इस गाड़ी को चेक किया तो सामने आया कि यह वाहन विद्युत निगम का होकर उसके अंदर पांच कट्टे पड़े हुए थे. इनकी जांच की तो उनमें 77 किलो अवैध डोडा-चुरा पाया गया. विद्युत निगम के वाहन में आरोपित भीलवाड़ा जिले के हिंगोनिया निवासी सांवरिया लाल जाट था, जो वर्तमान में विधुत निगम में तकनीकी सहायक होकर 33/11 पारसोली ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े खेरपुरा प्रभारी था.

इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मौके से फरार हुए आरोपित भूपेंद्र सिंह पुत्र भगवत सिंह कानावत निवासी हिंगोनिया हाल पारसोली सब स्टेशन को प्रकरण में नामजद कर लिया है. अवैध डोडा-चूरा परिवहन में काम लिए वाहन को भी जप्त कर लिया है. इस संबंध में पारसोली थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. उच्च अधिकरियों के आदेश पर प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान कमलचंद मीणा उप निरीक्षक बेगू को सौंपा गया है.

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करी में मिलने वाली बड़ी राशि के चक्कर में कई लोग अवैध धंधे में उतर आए हैं. ऐसे ही एक मामले में चित्तौड़गढ़ पारसोली थाना पुलिस ने विद्युत निगम के पारसोली जीएसएस से जुड़े खेरपुरा फीडर प्रभारी को 77 किलो डोडा-चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह रही है कि विद्युत वितरण निगम के वाहन में ही डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी.

इस मामले में एक अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है. जिसे नामजद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि में 6 जून को पारसोली थानाधिकारी संजय कुमार ने भवानीपुरा खेड़ी-नंदवाई मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान नंदवाई की तरफ से एक वाहन आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस जाब्ते ने रोकने का इशारा किया. वाहन चालक की ओर से पुलिस को देखकर करीब 100 मीटर पहले अपने वाहन को धीमा कर दिया. लेकिन बाद में तेज गति से भगाने लगा. इसपर पारसोली थानाधिकारी ने पीछा कर के इस वाहन को रुकवाया. चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.

पढ़ें: जागते रहो : स्कीम का झांसा देकर थंब इंप्रेशन ले रहे साइबर ठग...फर्जी खाते खोल कर ठगी, बचाव में करें ये उपाय

पुलिस ने इस गाड़ी को चेक किया तो सामने आया कि यह वाहन विद्युत निगम का होकर उसके अंदर पांच कट्टे पड़े हुए थे. इनकी जांच की तो उनमें 77 किलो अवैध डोडा-चुरा पाया गया. विद्युत निगम के वाहन में आरोपित भीलवाड़ा जिले के हिंगोनिया निवासी सांवरिया लाल जाट था, जो वर्तमान में विधुत निगम में तकनीकी सहायक होकर 33/11 पारसोली ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े खेरपुरा प्रभारी था.

इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मौके से फरार हुए आरोपित भूपेंद्र सिंह पुत्र भगवत सिंह कानावत निवासी हिंगोनिया हाल पारसोली सब स्टेशन को प्रकरण में नामजद कर लिया है. अवैध डोडा-चूरा परिवहन में काम लिए वाहन को भी जप्त कर लिया है. इस संबंध में पारसोली थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. उच्च अधिकरियों के आदेश पर प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान कमलचंद मीणा उप निरीक्षक बेगू को सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.