ETV Bharat / state

बेटी को नहीं मिला न्याय तो बाप पहुंचा मंत्री भजनलाल जाटव के द्वार, कहा- शिक्षक पर करो कार्रवाई नहीं तो कर लेंगे आत्महत्या - चितौड़गढ़ पंचायत समिति

चित्तौड़गढ़ के राजकीय विद्यालय में शिक्षक ने तीन माह पहले एक छात्रा के साथ मार पीट की थी. जिसको लेकर बुधवार को छात्रा के परिवार वाले प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव से मिलने पहुंचे. इस दौरान छात्रा के अभिभावक फूट फूट कर रो पड़े. साथ ही छात्रा के पिता ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.

चित्तौड़गढ़ की खबर, प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव, Chittorgarh Panchayat Samiti
छात्रा के साथ शिक्षक ने की मारपीट
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के खोर स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने और आरोपित शिक्षक के स्टे ले आने पर बुधवार को प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव से मिलने आए अभिभावक फूट फूट कर रो पड़े. छात्रा के पिता ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. इस पर मंत्री जाटव ने कहा कि सरकार ने अपना काम किया. अब कहां कमी रही इसकी जांच की जाएगी.

जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व चितौड़गढ़ पंचायत समिति के खोर स्थित सरकारी विद्यालय में अध्यापक तेजपालसिंह ने छात्रा के साथ मारपीट की थी. इसे लेकर अभिभावक और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अध्यापक को निलंबित करने की मांग की थी.

छात्रा के साथ शिक्षक ने की मारपीट

बता दें कि मंत्री जाटव की ओर से जिले में ली गई बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा. इस पर मंत्री जाटव ने तत्काल प्रभाव से अध्यापक को एपीओ करने के निर्देश दिए थे. शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया. लेकिन, अध्यापक ने इस आदेश के बदले कोर्ट से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर लिया था. इसी मामले में बुधवार को प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव के आने की खबर सुन कर छात्रा और उसके पिता कलक्ट्रेट पहुंच गए. प्रभारी मंत्री जाटव जैसे ही बैठक से निकले, छात्रा के पिता इनके सामने रो पड़े.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर

इस पर प्रभारी मंत्री जाटव ने आश्वासित करते हुए उन्हें आगे उचित कार्यवाई की बात कही. इससे पहले बैठक में भी प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग की रिपोर्ट समय पर ना सौंपे जाने और कार्यों में अनियमितता पाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई.

वहीं, प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने खोर स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट के मामले में जांच रिपोर्ट की मांग की. इस पर शिक्षा विभाग के पास कोई जवाब नहीं था. जाटव ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें कहा कि शिक्षक को जब एपीओ किया गया था और उसकी ओर से स्टे आर्डर लाया गया, वह स्टे आर्डर किस आधार पर लाया गया. इसकी जांच अभी तक भी नहीं की गई. जाटव ने विभाग की ओर से हुई लापरवाही का जवाब भी मांगा है.

चित्तौड़गढ़. जिले के खोर स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने और आरोपित शिक्षक के स्टे ले आने पर बुधवार को प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव से मिलने आए अभिभावक फूट फूट कर रो पड़े. छात्रा के पिता ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. इस पर मंत्री जाटव ने कहा कि सरकार ने अपना काम किया. अब कहां कमी रही इसकी जांच की जाएगी.

जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व चितौड़गढ़ पंचायत समिति के खोर स्थित सरकारी विद्यालय में अध्यापक तेजपालसिंह ने छात्रा के साथ मारपीट की थी. इसे लेकर अभिभावक और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अध्यापक को निलंबित करने की मांग की थी.

छात्रा के साथ शिक्षक ने की मारपीट

बता दें कि मंत्री जाटव की ओर से जिले में ली गई बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा. इस पर मंत्री जाटव ने तत्काल प्रभाव से अध्यापक को एपीओ करने के निर्देश दिए थे. शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया. लेकिन, अध्यापक ने इस आदेश के बदले कोर्ट से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर लिया था. इसी मामले में बुधवार को प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव के आने की खबर सुन कर छात्रा और उसके पिता कलक्ट्रेट पहुंच गए. प्रभारी मंत्री जाटव जैसे ही बैठक से निकले, छात्रा के पिता इनके सामने रो पड़े.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर

इस पर प्रभारी मंत्री जाटव ने आश्वासित करते हुए उन्हें आगे उचित कार्यवाई की बात कही. इससे पहले बैठक में भी प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग की रिपोर्ट समय पर ना सौंपे जाने और कार्यों में अनियमितता पाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई.

वहीं, प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने खोर स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट के मामले में जांच रिपोर्ट की मांग की. इस पर शिक्षा विभाग के पास कोई जवाब नहीं था. जाटव ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें कहा कि शिक्षक को जब एपीओ किया गया था और उसकी ओर से स्टे आर्डर लाया गया, वह स्टे आर्डर किस आधार पर लाया गया. इसकी जांच अभी तक भी नहीं की गई. जाटव ने विभाग की ओर से हुई लापरवाही का जवाब भी मांगा है.

Intro:चित्तौड़गढ़। जिले के खोर स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने व आरोपित शिक्षक के स्टे ले आने पर बुधवार को प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव से मिलने आए अभिभावक फूट फूट कर रो पड़े। छात्रा के पिता ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। इस पर मंत्री जाटव ने कहा कि सरकार ने अपना काम किया। अब कहां कमी रही इसकी जांच की जाएगी।Body:जानकारी के अनुसार माह पूर्व चितौड़गढ़ पंचायत समिति के खोर स्थित सरकारी विद्यालय में अध्यापक तेजपालसिंह ने छात्रा के साथ मारपीट की थी। इसे लेकर अभिभावक व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अध्यापक को निलंबित करने की मांग की थी। मंत्री जाटव ने जिले में ली गत बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा। इस पर मंत्री जाटव ने तत्काल प्रभाव से अध्यापक को एपीओ करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया लेकिन अध्यापक ने इस आदेश के बदले कोर्ट से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर लिया था। इसी मामले में बुधवार को प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव के आने की खबर सुन कर छात्रा व उसके पिता कलक्ट्रेट पहुंच गए। प्रभारी मंत्री जाटव जैसे ही बैठक से निकले छात्रा के पिता इनके सामने रो पड़े। इस पर प्रभारी मंत्री जाटव ने आश्वासित करते हुए उन्हें आगे उचित कार्यवाई की बात कही। इससे पहले बैठक में भी प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग की रिपोर्ट समय पर ना सौंपे जाने और कार्यो में अनियमितता पाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने खोर स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट के मामले में जांच रिपोर्ट की मांग की। इस पर शिक्षा विभाग के पास कोई जवाब नहीं था। जाटव ने संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाते हुए उन्हें कहा कि शिक्षक को जब एपीओ किया गया था और उसके द्वारा स्टे आर्डर लाया गया, वह स्टे आर्डर किस आधार पर लाया गया, इसकी जांच अभी तक भी नहीं की गई। जाटव ने विभाग द्वारा हुई लापरवाही का जवाब भी मांगा है।Conclusion:बाइट - भजनलाल जाटव, प्रभारी मंत्री चित्तौड़गढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.