चित्तौड़गढ़. जिले के पुठोली स्थित जिंक प्लांट में पानी ले जा रहे टैंकर से लगातार हादसे हो रहे हैं. सोमवार को भी एक कार को टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया. इतना ही नहीं सड़क के बीच डिवाइडर पर लगा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. बाद में क्रेन मंगवा कर पलटे हुए टैंकर को हटाया गया. इस दौरान एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई थी.
जानकारी में सामने आया कि पिछले मानसून में औसत से भी कम बरसात के कारण पानी की खींचतान चल रही है. हिन्दुस्थान जिंक प्लांट में घोसुण्डा बांध से पानी की आपूर्ति होती आई है. लेकिन इस साल घोसुण्डा बांध खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में हिन्दुस्थान जिंक प्रबंधन प्लांट चलाने के लिए विभिन्न स्थानों से पानी लेकर आ रहा है. इसके लिए बड़े टैंकर, बल्कर आदि काम लिए जा रहे हैं. इन्हीं भारी वाहनों के कारण आए दिन हादसे की नौबत आ रही है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: जेल में बंदी झगड़े, पीड़ित का जेल प्रहरी पर भी आरोप
सोमवार सुबह भी कपासन हाइवे पर जिंक में पानी ले जा रहे टैंकर से हादसा हुआ. जानकारी मिली है कि जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में कपासन हाइवे पर हुए इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया. दरअसल, कपासन हाइवे पर गणेशपुरा चौराहे के निकट आगे चल रही एक कार को पानी से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी. वहीं इसके बाद टैंकर भी मुख्य मार्ग में पलटी खा गया. इसके चलते सड़क पर पानी फैल गया.
टैंकर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की हादसे के दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था. वहीं कार और टैंकर चालक दोनों को भी गंभीर चोट नहीं लगी. टैंकर के पलटी खाने से मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने पर चंदेरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच एक तरफ से यातायात प्रारम्भ करवा कर जाम खुलवाया. साथ ही क्रेन की मदद से टैंकर को हटाने की कार्रवाई की.
चित्तौड़गढ़ में आग लगने के कारण चारा और घासफूस जल कर राख
चित्तौड़गढ़ के बेगू के पास सोमवार को आग लगने से हजारों का चारा और घास फूस जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि नगर पालिका की दमकल को शीघ्र ही मौके पर बुला लिया गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
काटूंदा मोड़ के पास हॉस्पिटल के सामने बाड़े से आस-पास के लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते ही देखते धुआं ने आग का रूप ले लिया. बाड़े में बड़ी मात्रा में पशुओं के लिए चारा और घास फूस रखी हुई थी. इसके चलते आग को आगे बढ़ने में समय नहीं लगा और शीघ्र ही बाड़ा आग की लपटों से घिर गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन तहसीलदार और पालिकाध्यक्ष के बेटे सहित 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
लोगों की सूचना पर बाड़ा मालिक राजेश मेहर को दी गई. वहीं नगर पालिका को भी सूचित किया गया. तत्काल ही नितिन स्पिनर्स के साथ नगर पालिका के दमकल कर्मी दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए. बड़ी मशक्कत के बाद हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक हजारों का चारा और घास फूस जल चुका था.