चित्तौड़गढ़. जिले में निकुम्भ पुलिस थाना ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 5 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यतं ने बताया कि थानाधिकारी यशवंत सोलंकी की ओर से तेजपुरा गांव के पास नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से तेजपुरा की ढाणी होते हुए एक कार आई. इस दौरान पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक और उसके साथी ने कार को भगाने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने कार को रोक लिया. इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागने में कामयाब हो गया. कार चालक और उसके साथी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली. पुलिस की तलाशी के दौरान कार में प्लास्टिक कट्टों व टाट की बोरियों से 121 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है.
इस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक उदयपुर निवासी कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान चालक ने फरार हुए साथी का नाम रमेश बताया है. पुलिस थाना निकुम्भ ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि जिले में पुलिस की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस के अभियान के दौरान अब तक कई आरोपियों को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.