चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में शुक्रवार को हाइवे पुलिया हुए पथराव एवं कार में तोड़-फोड़ (Stone pelting on the highway in Chittorgarh) की घटना से एक बारगी तनाव व्याप्त हो गया. दोनों ही कार भीलवाड़ा की और से आई थी. पथराव और तोड़-फोड़ के बाद एक कार में सवार लोग भीलवाड़ा की और भाग छूटे. घटना की सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन हाईवे पर गंगरार थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. इसमें उपखण्ड क्षेत्र के सोनियाणा फाटक के यहां शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में भीलवाड़ा की तरफ से दो कार तेज गति से आई. यहां सोनियाना फाटक के समीप स्थित सिक्सलेन पुलिया के नीचे दोनों कार रुक गई. कार से कुछ लोग बाहर निकले और गाली-गलोच शुरू कर दी. इस बीच एक पक्ष ने पथराव कर दिया. जिसमें एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और कांच फूट गए. अचानक हुए इस घटनाक्रम के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पर तत्काल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घटना की जानकारी एकत्रित की है. अबू सईद निवासी बरखेड़ा और कालूलाल निवासी डूंगला ने बताया की वो भीलवाड़ा की ओर से आ रहे थे. इस दौरान सोनियाणा पुल के समीप कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस फिलहाल हमलावरों की तलाश कर रही है. गंगरार थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. मामले की जांच एएसआई अमीचन्द को सौंपी गई है. पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.