चित्तौड़गढ़. जिले में परिवहन विभाग ने अनूठी पहल करते हुए एम्बुलेंस वाहनों पर निर्धारित दरों के स्टीकर चस्पा किए हैं. साथ ही सभी एंबुलेंस संचालकों को पाबंद किया है कि वे मरीजों से निर्धारित दर से अधिक दर नहीं लें.
यह भी पढ़ें: #SaveKidsFromCorona: अब मासूम बच्चों पर कहर ढाह रहा कायर कोरोना, राजस्थान में तीसरी लहर से इनकार नहीं
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि अगर किसी ने भी मरीजों से निर्धारित दर से अधिक किराया लिया तो सम्बंधित चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की आरसी को सस्पेंड भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले ही चिकित्सालयों में जाकर निर्धारित रेट के स्टीकर चस्पा कर दिए गए हैं.
निम्बाहेड़ा वासियों को मिली सौगात
नीमच रेलवे फाटक पर रेलवे अंडरपास (आरयूबी) की स्वीकृत से निम्बाहेड़ा वासियों को सौगत मिली है. सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की 2015 के बजट मे रेलवे ने क्षेत्र में निंबाहेडा में उक्त अंडरपास और चित्तौडगढ़ के चंदेरिया में ओवरब्रिज की स्वीकृत हुई थी. केंद्र और राज्य सरकार के समान 50 -50 प्रतिशत की हिस्सेदारी से यह अंडरपास निर्मित होना है.
![राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ctr-09-saugaat-image-rj10040_26052021204743_2605f_1622042263_953.jpg)
उसके बाद रेलवे ने अपनी प्रकिया प्रारंभ कर अपने हिस्से की वित्तीय स्वीकृत निकालकर 2015 से ही कई बार राज्य सरकार को उनके संबंधित कार्रवाई शीघ्र करने के लिए स्मरण पत्र भी भेजे. 6 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले इस अंडरपास में केंद्रीय सरकार का अंशदान कब से तैयार था और राज्य सरकार के अंशदान का इंतजार था. सांसद जोशी ने अंडरपास की स्वीकृत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया.