चित्तौड़गढ़. महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हुआ. वहीं उद्घाटन मैच अजमेर और राजसमंद के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने मैच के उद्घाटन की घोषणा की.
मॉर्निंग फुटबाल क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 12 टीमें भाग ले रहीं हैं. इसका उद्घाटन समारोह महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान पर हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी रहे और अध्यक्षता विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने की. अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का आव्हान किया. साथ ही प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ः फसलों पर गिरा पाला, सब्जियां हुईं सबसे ज्यादा प्रभावित
इस आयोजन में भीलवाड़ा, बूंदी, राजसंमद, जावर मांइस, अजमेर, रावतभाटा, निंबाहेड़ा सावा, स्थानीय आयोजक मोर्निंग फुटबॉल क्लब की टीमें भाग लेंगी. इस उद्घाटन मैच में अंत तक कोई गोल नहीं हुआ. ऐसे में पेनल्टी शूट आउट में राजसमंद की टीम 7-6 से विजयी रही.
समारोह में सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के अलावा भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन अनिल सिसोदिया, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, प्रदेश प्रतिनिधि कमलेश आमेरिया सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे.