ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 84 Kg अवैध डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - निकुंभ थाना पुलिस

जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने डोडा चूरा और अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कार में स्कीम लगा कर अवैध रुप से 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम परिवहन कर ले जा रहा था. पकड़े गए मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है.

84 Kg illegal doda powder 928 grams, chittorgarh police
84 Kg अवैध डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार...
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने डोडा चूरा और अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कार में स्कीम लगा कर अवैध रुप से 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम परिवहन कर ले जा रहा था. पकड़े गए मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर निकुंभ थाना इलाके में मालनखेड़ी के यहां पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी.

इसी दौरान निंबाहेड़ा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया. पुलिस ने कार चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भैरूड़ीए थाना सेड़वाए जिला बाड़मेर निवासी पूनमाराम पुत्र खेराज राम जांगू विश्नोई बताया. पुलिस जाब्ते ने कार की तलाशी ली. इस दौरान चालक सीट के नीचे एक प्लास्टिक की थैली में 928 ग्राम अवैध अफीम मिली.

पढ़ें: अफीम की खेती ने उड़ाई किसानों की नींद, सरिए रोप कर तो कोई जाल डालकर कर रहे रखवाली

कार के पीछे की बॉडी के तल तथा ऊपर छत पर बनी स्कीम में बनाई हुई थी. इसमें से 84 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा का होना पाया गया. इस पर पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश पर निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में गठित की टीम ने यह कार्रवाई की. मामले में आगे की जांच थानाधिकारी मंडफिया घनश्यामसिंह को सौंपी है.

चित्तौड़गढ़. जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने डोडा चूरा और अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कार में स्कीम लगा कर अवैध रुप से 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम परिवहन कर ले जा रहा था. पकड़े गए मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर निकुंभ थाना इलाके में मालनखेड़ी के यहां पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी.

इसी दौरान निंबाहेड़ा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया. पुलिस ने कार चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भैरूड़ीए थाना सेड़वाए जिला बाड़मेर निवासी पूनमाराम पुत्र खेराज राम जांगू विश्नोई बताया. पुलिस जाब्ते ने कार की तलाशी ली. इस दौरान चालक सीट के नीचे एक प्लास्टिक की थैली में 928 ग्राम अवैध अफीम मिली.

पढ़ें: अफीम की खेती ने उड़ाई किसानों की नींद, सरिए रोप कर तो कोई जाल डालकर कर रहे रखवाली

कार के पीछे की बॉडी के तल तथा ऊपर छत पर बनी स्कीम में बनाई हुई थी. इसमें से 84 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा का होना पाया गया. इस पर पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश पर निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में गठित की टीम ने यह कार्रवाई की. मामले में आगे की जांच थानाधिकारी मंडफिया घनश्यामसिंह को सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.