चित्तौड़गढ़. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के मंगलवार को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है. अब उप राष्ट्रपति 22 अगस्त को सुबह 9.50 बजे डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 10.25 बजे सैनिक स्कूल, चितौड़गढ़ पहुंचेगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ये रहेगा पूरा कार्यक्रम : सैनिक स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि हेलीपैड पर स्वागत और परिचय प्राप्त कर सुबह 10.30 बजे कार से सैनिक स्कूल में आयोजित समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 10.40 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. दोपहर 12.10 बजे राजकीय कार से प्रस्थान कर 12.20 बजे चितौड़गढ़ हेलीपैड पर पहुंचेंगे. दोपहर 12.20 से 12.30 बजे तक फेयरवेल के बाद दोपहर 12.30 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से उदयपुर टाईगर हिल्स हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे.
सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं धनखड़ : यात्रा कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने मौका मुआयना किया. इसके साथ ही सेना के अधिकारियों ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बाद में हेलीकॉप्टर उदयपुर रवाना हो गया. जानकारी के मुताबिक उप राष्ट्रपति धनखड़ चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से ही हासिल की थी. उनके दौरे को लेकर सैनिक स्कूल प्रशासन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है.