ETV Bharat / state

Mewar Krishna Dham : भगवान सांवलिया सेठ के दान पात्र से निकले इतने करोड़ रुपए और इतना सोना

भगवान सांवलिया सेठ के भंडार से 11 करोड़ 26 लाख रुपए की दान राशि निकली है. साथ ही एक किलो सोना भी दान में मिला है.

Rajasthan Latest News  Chittaurgarh latest news  ETV Bharat Rajasthan News  Rajasthan Hindi News  श्री सांवलिया सेठ  राजस्थान का सांवलिया सेठ मंदिर  Shri Sanwaliya Seth Darshan  श्री सांवलिया सेठ दर्शन  Mewar Krishna Dham  राजस्थान के सुप्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर  donation box of Lord Sanwaliya Seth  Mewar Krishna Dham  भगवान सांवलिया सेठ के भंडार
Rajasthan Latest News Chittaurgarh latest news ETV Bharat Rajasthan News Rajasthan Hindi News श्री सांवलिया सेठ राजस्थान का सांवलिया सेठ मंदिर Shri Sanwaliya Seth Darshan श्री सांवलिया सेठ दर्शन Mewar Krishna Dham राजस्थान के सुप्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर donation box of Lord Sanwaliya Seth Mewar Krishna Dham भगवान सांवलिया सेठ के भंडार
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 12:45 PM IST

भगवान सांवलिया सेठ

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से चौथे चरण की गिनती में 60 लाख की राशि और निकली है. गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन खोला गया था. शनिवार तक भंडार से प्राप्त राशि की गणना चार चरणों में की गई. शनिवार को की गई गणना में 60 लाख 800 रुपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई. इससे पूर्व में की गई गणना में 9 करोड़ 12 लाख 16 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.

चारों चरणों में की गई गणना के बाद इस माह भंडार से अब तक कुल 9 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 रुपए प्राप्त हुए हैं. इधर, ठाकुरजी के भंडार से 12 किलो 900 ग्राम चांदी व 1 किलो 86 ग्राम सोना भी प्राप्त हुआ है. साथ ही श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रुप में 1 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि व 30 ग्राम सोना के साथ ही 26 किलो 831 ग्राम 800 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरुप प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें - Mewar Krishna Dham : भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 9 करोड़ 29 लाख रुपये की दान राशि और 65 किलो चांदी

चौथे चरण की गणना करने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य शंभू सुथार अशोक शर्मा संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे. मंदिर मंडल के अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सिक्कों की गणना करना शेष रहा.

गौरतलब है कि भगवान सांवलिया सेठ की महिमा अब मेवाड़ और मालवा अंचल के साथ-साथ देश के हर कोने तक पहुंच गई. इसी का नतीजा है कि आज भगवान के दर्शन के लिए देश के हर कोने से लोग यहां पहुंचते हैं और इसके कारण चढ़ावा राशि का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस राशि को मंदिर के विस्तार और विकास कार्यों में खर्च किया जाता है.

भगवान सांवलिया सेठ

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से चौथे चरण की गिनती में 60 लाख की राशि और निकली है. गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन खोला गया था. शनिवार तक भंडार से प्राप्त राशि की गणना चार चरणों में की गई. शनिवार को की गई गणना में 60 लाख 800 रुपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई. इससे पूर्व में की गई गणना में 9 करोड़ 12 लाख 16 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.

चारों चरणों में की गई गणना के बाद इस माह भंडार से अब तक कुल 9 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 रुपए प्राप्त हुए हैं. इधर, ठाकुरजी के भंडार से 12 किलो 900 ग्राम चांदी व 1 किलो 86 ग्राम सोना भी प्राप्त हुआ है. साथ ही श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रुप में 1 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि व 30 ग्राम सोना के साथ ही 26 किलो 831 ग्राम 800 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरुप प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें - Mewar Krishna Dham : भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 9 करोड़ 29 लाख रुपये की दान राशि और 65 किलो चांदी

चौथे चरण की गणना करने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य शंभू सुथार अशोक शर्मा संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे. मंदिर मंडल के अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सिक्कों की गणना करना शेष रहा.

गौरतलब है कि भगवान सांवलिया सेठ की महिमा अब मेवाड़ और मालवा अंचल के साथ-साथ देश के हर कोने तक पहुंच गई. इसी का नतीजा है कि आज भगवान के दर्शन के लिए देश के हर कोने से लोग यहां पहुंचते हैं और इसके कारण चढ़ावा राशि का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस राशि को मंदिर के विस्तार और विकास कार्यों में खर्च किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.