चित्तौड़गढ़. साड़ास थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह नदी में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव 10 से 12 दिन पहले की बताई जा रही है. ऐसे में पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया. अब पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयासों में जुटी है. उसके बाद ही उसकी मौत के कारण सामने आ पाएंगे. पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों के साथ भीलवाड़ा पुलिस से भी मिसिंग लोगों के बारे में जानकारी मांगी है.
थाना प्रभारी सकाराम ने बताया कि धोली गांव के पास नदी में किसी व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकलवाया. शव बुरी तरह से सड़ गल चुका था उसका चेहरा भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था. पूरा शरीर फुला हुआ था ऐसे में डॉक्टरों की टीम को मौके पर ही बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया. उसका डीएनए टेस्ट करवाने के लिए सैंपल प्रीजर्व कराए गए.
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने प्रारंभिक रिपोर्ट में 10 से 12 दिन पहले की लाश होना बताया है. डीएनए एवं सैम्पल प्रिजर्व कराए गए है. मृतक सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी. पैरों में काले जूते थे. मृतक की लम्बाई करीब 6 फीट 2 इंच है, उम्र करीब 35 वर्ष है. शव को हाथ लगाना भी दुश्वार था ऐसे में मौके पर ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया.
पढ़ें : धार्मिक समारोह के दौरान फायरिंग का Video वायरल, मुस्लिम समाज ने कहा- हमारी परंपरा
फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने के प्रयासों में जुटी है इसके लिए आसपास के गांवों में फोटोग्राफ्स चस्पा करवाए जा रहे हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ के अलावा पड़ोसी भीलवाड़ा जिले में भी इस बारे में मैसेज किए गए है. पुलिस थानों से पिछले कुछ दिनों में मिसिंग हुए लोगों के बारे में भी डिटेल मांगी गई है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही हादसे का शिकार हुआ था या फिर कोई अनहोनी घटित हुई थी, इसका पता चल पाएगा.