चितौड़गढ़. 5 सितंबर. इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक दिवस पर चित्तौड़गढ़ में एक निजी क्लब की तरफ से वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षकों का शॉल देकर सम्मानित किया गया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया.
पढ़ें: शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन, नई शिक्षा नीति का किया विरोध
निजी क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर शहर के वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया है. शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन वरिष्ठ शिक्षकों में से कई को राष्ट्रपति व राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए. साथ ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की उपलब्धि के बारे में लोगों को अवगत कराया.
अजमेर में कांग्रेस ने नई शिक्षा नीति का किया विरोध
अजमेर में केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने गांधी भवन चौराहे पर शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. प्रदर्शन से पहले सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
अजमेर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष देशराज मेहरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने बिना विचार विमर्श किए नई शिक्षा नीति को थोपने का काम किया है. मेहरा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में अमीर और गरीब को एक समान शिक्षा देने की बजाय शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दोनों वर्गों के बीच गहरी खाई खोद दी गई है.